Breaking News

Somalia Hotel Attack : सुरक्षाबलों ने सभी पांच हमलावरों को मार गिराने का दावा किया

सोमालिया में सुरक्षाबलों का कहना है कि उन्होंने राजधानी के सामान्य रूप से सुरक्षित इलाके में एक होटल की घेराबंदी करने वाले सभी पांच हमलावरों को मार गिराया है।
पुलिस के प्रवक्ता कासिम रोबले ने शुक्रवार को कहा कि मोगादिशु में एसवाईएल होटल पर बृहस्पतिवार रात को हुए हमले में तीन सैनिक मारे गए और 27 अन्य लोग घायल हो गए।

सोमालिया के चरमपंथी समूह अल-शबाब ने बृहस्पतिवार को टेलीग्राम पर कहा कि उसके लड़ाके होटल में घुसने में कामयाब रहे, जो राष्ट्रपति भवन से ज्यादा दूर नहीं है। इस होटल को सरकारी अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है।

पुलिस प्रवक्ता कासिम रोबले ने कहा, ‘‘स्थिति अब शांत है, होटल अब सुरक्षित है, और विधायक तथा अन्य होटल निवासी लौटने लगे हैं। सुरक्षा स्थिति सामान्य हो गई है।’’
घेराबंदी खत्म होने के बाद संवाददाताओं को होटल में प्रवेश करने से रोक दिया गया।
सोमालिया की राजधानी में हाल के सप्ताहों में सुरक्षा बढ़ाए जाने के कारण हमलों में कमी आई है।

सोमालिया की संघीय सरकार के विरोधी अल-शबाब समूह ने पिछले कुछ वर्षों में होटलों और अन्य स्थानों पर कई घातक हमले किए हैं।
मोगादिशु में इससे पहले बड़ा हमला अक्टूबर 2022 में हुआ था, जब दोहरे कार बम विस्फोटों में कम से कम 120 नागरिकों की मौत हो गई थी।

Loading

Back
Messenger