कहते हैं कि परिवार का जो मुखिया होता है वो घर से भले ही कितना भी दूर क्यों न हो। लेकिन उसे परिवार की ही चिंता हमेशा सताती रहती है। ऐसे ही ही हैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो इन दिनों विदेशी दौरे पर हैं। पहले वो जापान गए फिर अभी फिलहाल सिडनी में हैं। लेकिन पीएम मोदी जहां कहीं भी जा रहे हैं तो चर्चा जी20 की भी खूब हो रही है। एक नाद, एक संवाद और विश्व मंच पर एक आवाज ही इन दिनों गूंजता नज़र आ रहा है-मोदी-मोदी। जी 7 की और क्वाड की बैठक में मोदी का मैजिक चला। इंडो पैसेफिक से लेकर पूरे विश्व मे एक बार फिर से ब्रांड मोदी का डंका बज रहा है। विश्व के सामने खड़ी चुनौतियों में भारत उम्मीद का आकाश नजर आ रहा है। सुपरपावर अमेरिका, रूस से लेकर यूरोप और एशिया के सामने समाधान का एक ही रास्ता नज़र आ रहा है। इन सब के पीछे की वजह है मोदी के साफ संवाद की तरह उनकी पारदर्शी विदेश नीति।
इसे भी पढ़ें: संसद भवन के उद्घाटन पर राजनीतिक बवाल के बीच हरदीप पुरी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, बोले- अपने पाखंड को सही ठहराने…
इसे भी पढ़ें: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ 11 जून को महारैली करेगी AAP, गोपाल राय बोले- तानशाही के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ेंगे