Breaking News

SpaceX Starship Launch: लॉन्चिंग के 4 मिनट बाद ही विस्फोट, सबसे बड़ा Rocket प्रक्षेपण फेल

एलन मस्क के नेतृत्व वाली स्पेसएक्स ने गुरुवार को अपने शक्तिशाली रॉकेट जहाज स्टारशिप सुपर हैवी को लॉन्च किया। हालांकि लॉन्चिंग के बाद ही इसमें विस्फोट हो गया। दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट ने शाम के करीब सात बजे टेक्सास के बोका चिका से उड़ान भरी थी। ये स्टारशिप का पहला ऑर्बिटल टेस्ट था। बता दें कि इससे पहले 17 अप्रैल को भी इसे लॉन्च करने की कोशिश हुई थी। लेकिन प्रेशर वाल्व के फ्रीज होने की वजह से इसे रोकना पड़ा था। 

इसे भी पढ़ें: Twitter का नया फीचर, अब 10 हजार कैरेक्टर में कर पाएंगे ट्वीट, बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट का भी ऑप्शन

कक्षीय प्रक्षेपण का उद्देश्य उस तकनीक को मान्य करना था जो अंतरिक्ष के निर्वात में अंतरिक्ष यान को शक्ति प्रदान कर सके। पूरी तरह से स्टैक्ड अंतरिक्ष यान को ग्रह से 150 मील की ऊंचाई पर जाना था, लेकिन मिशन बीच में एक विस्फोट के साथ समाप्त हो गया। ऐसा प्रतीत हुआ कि स्टारशिप सुपर हैवी से अलग नहीं हो सकी और आग की लपटों के बीच लड़खड़ाने लगी। 

इसे भी पढ़ें: Elon Musk Following PM Modi: दुनिया में सिर्फ 195 लोगों को फॉलो करने वाले मस्क भी हुए मोदी के मुरीद! यूजर्स ने चुटकी लेते हुए कहा- कांग्रेस कहेगी…

स्पेसएक्स ने मिशन के विफल होने के बाद कहा कि लॉन्चिंग के बाद ही इसमें विस्फोट हो गया। दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट ने शाम करीब सात बजे टेक्सास के स्टारशिप ने स्टेज सेपरेशन से पहले तेजी से अनिर्धारित डिसएस्पेशन का अनुभव किया। 

Loading

Back
Messenger