Breaking News

ताइवानी राष्ट्रपति से मिले अमरीकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर, बौखलाए चीन ने दे डाली प्रभावी कदम उठाने की धमकी

अमेरिका की प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैकार्थी ने ताइवानी राष्ट्रपति त्साई इंग वेन से लॉस एंजेल्स कैलिफोर्निया में मुलाकात की है। खुद हाउस स्पीकर मैकार्थी ने ताइवानी राष्ट्रपति से रीगन लाइब्रेरी में मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। चीन के आक्रामक रवैये के बावजूद अमेरिकी प्रतिनिधिसभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी ने ताइवानी राष्ट्रपति साई इंग-वेन की मेजबानी करते हुए उन्हें अमेरिका की एक करीबी मित्र’ बताया। चीन के साथ अनावश्यक रूप से बढ़ते तनाव से बचने के लिए दोनों नेता बयान जारी करते समय सावधानी बरतते नजर आए। 

इसे भी पढ़ें: India Wins UNSC Seat: चीन और दक्षिण कोरिया मुंह ताकते रह गए, भारत ने धमक के साथ संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग में बनाई जगह

हालांकि दोनों नेता कैलिफोर्निया में रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी में एकजुटता दिखाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए नजर आए और ताइवान सरकार के खिलाफ चीन के खतरे को स्वीकार करते हुए दीर्घकालिक अमेरिकी नीति को बनाए रखने की बात की। मैक्कार्थी ने मुलाकात के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ताइवान के लोगों के लिए अमेरिका का दृढ़, अटूट समर्थन कायम रहेगा। मैक्कार्थी ने कहा कि अमेरिका-ताइवान संबंध पहले से कहीं अधिक मजबूत हैं। वहीं साई ने कहा कि दृढ़ समर्थन ताइवान के लोगों को आश्वस्त करता है कि हम अलग-थलग नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: Covid के कारण चीन जाने को लेकर सुनिश्चित नहीं हंपी

चीनी विदेश मंत्रालय ने  कैलिफोर्निया में ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन और यूएस हाउस के स्पीकर केविन मैकार्थी के बीच उच्च स्तरीय अमेरिकी बैठक की निंदा करते हुए कहा कि चीन राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ और प्रभावी उपाय करेगा। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार एक आधिकारिक बयान में चीनी विदेश मंत्रालय ने त्साई की अमेरिका यात्रा को ‘पारगमन’ कहा और कहा कि इसने एक-चीन सिद्धांत का गंभीर उल्लंघन किया है। 

Loading

Back
Messenger