Breaking News

Kashmir में सेना का ऐसा एक्शन, इजरायल में मना जश्न!

भारत और इजरायल की सेना को एक ही दिन में एक ही समय पर ऐसी सफलता मिली, जिसे देखकर आपको यकीन नहीं होगा। भारत और इजरायल की सेना अलग अलग मिशन पर निकली थी। लेकिन दोनों ही सेनाओं को एक धमाकेदार खबर मिली। भारत और इजरायल ने एक ही दिन में आतंकी कमांडर को दबोच लिए जिनकी तलाश सालों से हो रही थी। भारतीय सेना ने कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर उस्मान दबोच लिया। वहीं इजरायल डिफेंस फोर्स के हाथों हिजबुल्ला का एक शीर्ष कमांडर जाफर खादर फौर लग गया। लश्कर के उस्मान ने भारत और हिजबुल्ला के जाफर ने इजरायल में कई मासूम लोगों को मारा था। 

इसे भी पढ़ें: सीरिया में जमीनी हमला करके ईरान से जुड़े सीरियाई नागरिक को पकड़ा : इजराइल

आतंकियों के इन दोनों ही कमांडर्स ने भारत और इजरायल की सेना पर भी कई हमले किए थे। मगर आप इसे कर्मों का फल ही कह सकते हैं। दोनों एक ही दिन मारे गए हैं। दोनों को एक ही जैसी मौत मिली है। भारत और इजरायल दोनों ने ही अपनी अपनी सफलता का जबरदस्त तरीके से ऐलान कर दिया है। आपको पहले बताते हैं कि कश्मीर में क्या हुआ। दरअसल, सेना को सूचना मिली की खानयार के इलाके में कोई बड़ा आतंकी इस घर में छिपा बैठा है। घनी आबादी वाले खानयार इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया। अभियान के दौरान जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे वहां आग लग गई और आसमान में घना धुआं उठता देखा गया। अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ में उस्मान मारा गया। 

इसे भी पढ़ें: लेबनान से किये गए मिसाइल हमले में सात लोगों की मौत : इजराइल के अधिकारी

उस्मान कई वर्षों से घाटी में सक्रिय था और निरीक्षक मसरूर वानी की हत्या में भी शामिल था। अक्टूबर, 2023 में ईदगाह मैदान में क्रिकेट खेलते समय वानी की नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दूसरी तरफ इजरायल ने दक्षिणी लेबनान के जौइया क्षेत्र में नासिर यूनिट के मिसाइल और रॉकेट एरे के कमांडर जाफर खादर फाउर को मार गिराया। फाउर पूर्वी लेबनान से किए गए आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार था। जहां से 8 अक्टूबर को इजरायली क्षेत्र की ओर पहला रॉकेट लॉन्च किया गया था।

Loading

Back
Messenger