Breaking News

Japan : प्रधानमंत्री किशिदा पर बम हमले के संदिग्ध पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया

तोक्यो जापान में अभियोजकों ने अप्रैल में प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को निशाना बनाकर किए गए बम हमले के मामले में 24 वर्षीय एक संदिग्ध पर बुधवार को हत्या के प्रयास सहित अन्य आरोप लगाए। जापानी मीडिया में प्रकाशित खबर से यह जानकारी सामने आई है।

किशिदा पश्चिमी जापान के वाकायामा में चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने उन पर घर में बना पाइप बम फेंका था। इस हमले में किशिदा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था, लेकिन सभा में शामिल दो अन्य लोग घायल हो गए थे।
जापान की क्योदो समाचार एजेंसी ने कहा कि संदिग्ध का तीन महीने तक मनोचिकित्सकीय मूल्यांकन करने के बाद अभियोजक इस निष्कर्म पर पहुंचे हैं कि 24 वर्षीय रियूजी किमुरा मुकदमे का सामना करने के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ है और हमले में इस्तेमाल किया गया बम घातक था।

क्योदो की खबर के मुताबिक, अदालती दस्तावेज दिखाते हैं कि किमुरा संभवतः इसलिए नाराज था, क्योंकि वह पिछले साल चुनाव के लिए उम्मीदवारी नहीं दाखिल कर सका था।
किशिदा पर यह हमला पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या किए जाने के लगभग एक साल बाद हुआ था।
जापान में बूंदक और बम हिंसा के मामले बहुत दुर्लभ हैं और आबे व किशिदा पर किए गए जानलेवा हमलों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।

Loading

Back
Messenger