Breaking News

Burkina Faso में संदिग्ध इस्लामी चरपंथियों ने 33 लोगों की हत्या की

औगाडोगू। बुर्किना फासो के एक गांव में संदिग्ध इस्लामी चरमपंथियों के हमले में 33 लोगों की मौत हो गई। प्रांतीय गवर्नर कार्यालय ने यह जानकारी दी।
एक प्रेस विज्ञप्ति में मौहौन प्रांत के यूलौ गांव में बृहस्पतिवार शाम हुए हमले के बारे में जानकारी दी गई है।
प्रांतीय गवर्नर बाबो पियरे बासिंगा ने हमले को “कायरतापूर्ण और बर्बर” करार दिया।
उन्होंने बयान में कहा कि हमला शाम करीब पांच बजे हुआ, जब लोग मौहौन नदी के किनारे अपने खेतों में काम कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: Thailand general election: मतगणना जारी, विपक्षी दल के जीत हासिल करने की संभावना

 

Loading

Back
Messenger