गृहयुद्ध से जूझ रहे सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को इस साल के अंत में दुबई में होने वाली सीओपी28 जलवायु वार्ता में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
असद के शासन को लेकर देश में सालों से लड़ाई जारी है।
सीरियाई राष्ट्रपति को ऐसे वक्त जलवायु वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया है, जब वह सऊदी अरब के जेद्दा में अरब लीग के शिखर सम्मेलन में शुक्रवार को हिस्सा लेने वाले हैं।
साल 2011 में अरब क्रांति के दौरान असद के शासन के खिलाफ हुए प्रदर्शनों को बर्बर तरीके से कुचला गया था, जिसके बाद गृहयुद्ध छिड़ गया, जो क्षेत्रीय टकराव का कारण बना।
गृहयुद्ध के कारण करीब पांच लाख लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि देश की आधी आबादी विस्थापित हुई है।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ की खबर के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के नेता शेख मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नाहयान ने असद को निमंत्रण पत्र भेजा है। एजेंसी ने दमिश्क में एक अमीराती राजनयिक के साथ पत्र पढ़ते असद की तस्वीरें प्रकाशित की हैं।
यूएई ने असद के साथ अपने रिश्ते खत्म कर दिए थे। हालांकि इन्हें हाल के वर्षों में धीरे-धीरे बहाल किया गया है।
आगामी जलवायु सम्मेलन का आयोजन कर रहे अमीराती कार्यालय ने पूछे जाने पर एक बयान में कहा कि पेरिस जलवायु समझौते के लक्ष्यों और महत्वाकांक्षाओं को जीवित रखने की दिशा में दुनिया को एक साथ लाने और प्रगति को आगे बढ़ाने का यह अहम मौका है।
बयान के मुताबिक, सीओपी28 समावेशी सीओपी प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध है, जो परिवर्तनकारी समाधान तैयार करे और ऐसा तभी हो सकता है जब सम्मेलन में सभी देश भाग लें।
यह सम्मेलन 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक दुबई की ‘एक्सपो सिटी’ में आयोजित किया जाएगा।