Breaking News

Israel ने अलेप्पो हवाई अड्डे पर किया हवाई हमला : Syrian सरकारी मीडिया

इज़राइल द्वारा मंगलवार तड़के अलेप्पो हवाई अड्डे पर हवाई हमला करने के बाद वहां सेवाएं बाधित हो गईं और सभी उड़ानों को अन्य दो हवाई अड्डों की ओर भेजा गया। मीडिया ने यह जानकारी दी।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने एक सैन्य सूत्र के हवाले से बताया कि इज़राइली जंगी विमानों ने भूमध्य सागर की ओर से अलेप्पो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाया।
समाचार एजेंसी के अनुसार हमले में ‘‘ हवाई अड्डे को नुकसान पहुंचा है और सेवाएं बाधित हो गयीं।’’

इज़राइल के अधिकारियों ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हमले में कोई हताहत हुआ है या नहीं।
सीरिया के परिवहन मंत्रालय ने कहा है कि जिन उड़ानों को अलेप्पो पहुंचना था, वे अब दमिश्क या लताकिया में उतरेंगी।
सीरिया के गृह युद्ध की वजह से बुरी तरह तबाह हुए अलेप्पो हवाई अड्डे को पिछले माह, तुर्किए तथा सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में गहरा नुकसान हुआ था।
गत 19 फरवरी को सीरिया की राजधानी दमिश्क के रिहायशी इलाकों पर इज़राइल के हवाई हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए थे और 15 घायल हो गए थे।

14 total views , 1 views today

Back
Messenger