Breaking News

गाजा में संघर्ष विराम के अगले चरण को लेकर इजराइल और हमास के बीच वार्ता शुरू : मिस्र

 मिस्र ने कहा है कि गाजा में संघर्ष विराम के अगले चरण को लेकर इजराइल और हमास के बीच वार्ता बृहस्पतिवार को शुरू हो चुकी है। समझौते का पहला चरण शनिवार को समाप्त होना है, उससे पहले दोनों पक्षों के बीच वार्ता आरंभ होने से समझौते पर मंडरा रहा खतरा फिलहाल टल गया है।

मिस्र की सरकारी सूचना सेवा ने एक बयान में कहा कि इजराइल, कतर और अमेरिका के अधिकारियों ने काहिरा में संघर्ष विराम के दूसरे चरण पर “गहन चर्चाएं” आरंभ कर दी हैं।
बयान में कहा गया है, “मध्यस्थ, गाजा में मानवीय सहायता की आपूर्ति बढ़ाने के रास्तों पर भी चर्चा कर रहे हैं। ”

दूसरे दौर की वार्ता का उद्देश्य युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत करना है, जिसमें गाजा में बचे हुए सभी जीवित बंधकों की वापसी, तथा क्षेत्र से सभी इजराइली सैनिकों को वापस बुलाया जाना शामिल है। तीसरे चरण में शेष मृतक बंधकों के शव सौंपने पर चर्चा होगी।

इजराइल के अनुसार, अब भी 59 बंधक हमास के कब्जे में हैं, जिनमें से 24 जीवित हो सकते हैं।
वार्ता शुरू होने से कुछ घंटे पहले एक इजराइली अधिकारी ने कहा कि उनका देश गाजा में स्थित रणनीतिक गलियारे से सैनिकों को वापस नहीं बुलाएगा। इजराइल के इस फैसले से वार्ता में चुनौतियां पेश आ सकती हैं।

Loading

Back
Messenger