अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मेरे साथ कोई बहस नहीं कर सकता है। अपने हालिया इंटरव्यू में ट्रंप ने इसके साथ ही बताया है कि हम भारत को भी कोई रियायत नहीं देने वाले हैं। यानी जो रेसिप्रोकल टैक्स लगाया जाएगा उसमें भारत को भी नहीं बख्शा जाएगा। ट्रंप ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई थी। ट्रम्प ने पीएम नरेंद्र मोदी से वाइट हाउस में हुई बैठक में टैरिफ के मुद्दे को लेकर खुलासा किया। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रम्प ने कहा कि मैंने मोदी को साफ कहा कि भारत पर भी रेसिप्रोकल (प्रतिस्पर्धी) टैरिफ लगेगा। इस पर कोई बात नहीं होगी। पीएम मोदी को ये बात भले ही पसंद नहीं आई, पर मैंने साफ कहा कि अमेरिकी सामान पर भारत जितना टैरिफ लगाता है, हम भी उतना ही वसूलेंगे। इंटरव्यू में इलॉन मस्क ने भी आरोप लगाया कि भारत ऑटोमोबाइल इम्पोर्ट पर 100% टैरिफ लगाता है।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की कुर्सी… PM मोदी पर ट्रंप ने कर दिया बड़ा खुलासा, पूरा भारत हैरान, कांग्रेस ने सरकार से कर दी ये मांग
इसे भी पढ़ें: खत्म हो जाएगा यूक्रेन….पुतिन के लिए अब जेलेंस्की को ट्रंप ने खूब सुना दिया