Breaking News

Doha से आई तस्वीर ने बढ़ा दी भारत-इजरायल की टेंशन, हमास और हाफिज मिलकर क्या नया करने वाले हैं?

एक तस्वीर जिसमें भारत और इजरायल दोनों के दुश्मन एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं। यानी भारत और इजरायल के दुश्मनों ने खुलेआम हाथ मिला लिया है। एक तरफ इजरायल के दुश्मन हमास के आतंकी तो दूसरी तरफ भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज सईद के लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी दिख रहे हैं। इस तस्वीर ने भारत और इजरायल में हड़कंप मचा दिया है। पाकिस्तान का कुख्यात आतंकवादी हाफिज सईद हमास के संपर्क में है। आपको याद होगा कि हमास के स्माइल हानियां को मार दिया गया था। इसी कड़ी में लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद ने अपने कुछ आतंकवादियों को कतर की राजधानी दोहा में भेजा है।

इसे भी पढ़ें: Hamas संग युद्ध विराम को अभी इजरायल हुआ ही था तैयार, इधर हिजबुल्ला ने कर दिया तगड़ा प्रहार, उत्तरी इलाके में मच गई भीषण तबाही

लश्कर के इन आतंकियों ने हमास के आतंकियों से मुलाकात की है। इन मुलाकात को करवाने वाला पाकिस्तान है। बिना पाकिस्तान की मंजूरी के लश्कर के आतंकी हमास से नहीं मिल सकते थे। लेकिन आपको बता दें कि लश्कर और हमास की मुलाकात सिर्फ इस्माइल हानिया के लिए नहीं है। इन दोनों के निशाने पर अब भारत और इसराइल आ चुके हैं। दोहा में आतंकियों की इस बैठक में अमेरिका द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित किए गए लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) नेता सैफुल्ला खालिद और हमास नेता खालिद मेशाल से मिला है। बता दे कि हमास भी भारत विरोध में उतर आया है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: Israel को मित्र देशों ने दे दिया तगड़ा रक्षा कवच, अपनी जान को खतरा देख Iran की उतर गयी सारी हेकड़ी

खालिद को 2018 में अमेरिकी ट्रेजरी विभाग द्वारा आतंकवादी नामित किया गया था और वर्तमान में पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) का नेता है। पीएमएमएल एलईटी का एक राजनीतिक फ्रंट संगठन है।  वीडियो में पीएमएमएल के उपाध्यक्ष फैसल नदीम, जिन्हें पाकिस्तान के सिंध प्रांत में लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख के रूप में उनकी भूमिका के लिए अमेरिका द्वारा नामित किया गया है, और पाकिस्तान में मेशाल के प्रतिनिधि नाजी जहीर अस-सरमी को भी दिखाया गया है। वीडियो के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा के नेताओं ने तेहरान में एक संदिग्ध इजरायली हमले में हमास नेता इस्माइल हानियेह की हत्या पर अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए मेशाल से मुलाकात की।

Loading

Back
Messenger