Breaking News

Germany में भयानक हमला, मचा मौत का तांडव, Video दिल दहला देगा

क्रिसमस से पहले जर्मनी में बड़ा हमला हुआ है। संदिग्ध ने भीड़ को कार से कुचल दिया है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। आरोपी सऊदी अरब मूल का बताया जा रहा है। 2006 से ये डॉक्टर जर्मनी में रह रहा है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि ये कोई हमला था, साजिश थी या हादसा हुआ था। पुलिस की तफ्तीश इस मामले को लेकर तेज हो गई है। पुलिस ने कहा कि व्यापक जांच करते समय बाजार बंद कर दिया गया था। 

इसे भी पढ़ें: Ukraine ने रूस पर कर दिया 9/11 जैसा अटैक, 2 इमारतों से टकराए ड्रोन

प्राधिकारियों ने इसे जानबूझकर किया गया हमला बताया है। घटना शाम करीब सात बजे हुई जिसके बाद कार चालक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के वक्त बाजार में काफी भीड़ थी। प्रकाशित तस्वीर में संदिग्ध को पुलिस सड़क के बीचों-बीच गिरफ़्तार करते दिखाई दे रही है। अधिकारियों ने बताया इस घटना में एक वयस्क और एक बच्चे की मौत हो गई वहीं 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से पूरा शहर स्तब्ध है और इसने क्रिसमस के जश्न के बीच लोगों के दिलों में गहरा दुख और भय की भावना भर दी है। 

इसे भी पढ़ें: Trudeau का Time Over! खालिस्तान समर्थक पार्टी ही गिराएगी सरकार, 27 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव

सैक्सोनी-एनहाल्ट राज्य की गृह मंत्री तमारा ज़ीशैंग ने संवाददाताओं को बताया कि संदिग्ध व्यक्ति सऊदी अरब से है और पेशे से चिकित्सक है जो 2006 में जर्मनी आ गया था। उन्होंने बताया कि वह मैगडेबर्ग से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण में बर्नबर्ग में चिकित्सकीय सेवाएं देता है। सैक्सोनी-एनहाल्ट के गवर्नर रीनर हसेलॉफ ने संवाददाताओं से कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया है।

Loading

Back
Messenger