Breaking News

Pakistan । चीनी इंजीनियरों को लेकर जा रहे काफिले पर आतंकी हमला, Baloch Liberation Army ने ली जिम्मेदारी

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकी हमला होने की खबर सामने आ रही है। ये हमला चीनी इंजीनियरों को लेकर जा रहे एक काफिले पर किया गया है। इस हमले में 4 चीनी नागरिकों समेत कई लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। इसके अलावा हमले में दो सुरक्षा कर्मचारियों के घायल होने की भी खबर है। बता दें, ये हमला रविवार को ग्वादर पुलिस स्टेशन के पास फकीर ब्रिज पर हुआ है। इसकी जिम्मेदारी बलूच लिब्रेशन आर्मी ने ली है। स्थानीय मीडिया से मिली रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में हमला करने वाले दो आतंकियों को मार गिराया है।
 

इसे भी पढ़ें: राजनयिक दस्तावेज पर अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के स्रोत को लेकर पाकिस्तान में विवाद बढ़ा

सरकारी अधिकारियों ने ग्वादर में चीनी इंजीनियरों पर हमले की पुष्टि की है। रविवार को सात बुलेटप्रूफ गाड़ियों का काफिला चीनी निर्माण कंपनी के लिए काम कर रहे 23 चीनी कर्मियों को लेकर जा रहा था। ग्वादर पुलिस स्टेशन के पास मौजूद फकीर ब्रिज पहुंचते ही उनकी गाड़ियों पर आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों ने पहले आईईडी विस्फोट किया और फिर गाड़ियों पर गोलियां बरसाई। हमले में दो सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। वहीं दो आतंकियों के मरने की जानकारी मिली है। अन्य आतंकियों के भाग जाने की खबरें सामने आयी हैं। ग्वादर हाई अलर्ट पर कर दिया गया और गाड़ियों के बाहर जाने और अंदर आने के रास्तों को बंद कर दिया गया है।

Loading

Back
Messenger