उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में तालिबान के पूर्व गढ़ में एक क्षेत्रीय पुलिस मुख्यालय पर आतंकवादियों के हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, इसके ठीक तीन दिन बाद आतंकवादियों ने उसी क्षेत्र में 23 सैनिकों की हत्या कर दी थी। डॉन अखबार के मुताबिक, हमला खैबर पख्तूनख्वा के टैंक जिले में पुलिस लाइन पर हुआ। टैंक जिला पुलिस अधिकारी इफ्तिखार शाह ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर, जिसकी पहचान आतंकवादी के रूप में की गई है। पुलिस लाइन की सभी टुकड़ियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और आसपास के क्षेत्र में अतिरिक्त आतंकवादियों के अलर्ट के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया।
इसे भी पढ़ें: Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानें क्या थी तीव्रता
नए उभरे आतंकवादी समूह अंसारुल जिहाद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। यह घटना डेरा इस्माइल खान में हुए घातक हमले के ठीक बाद हुई है, जहां प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संबद्ध तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) से जुड़े आतंकवादियों ने 23 सैनिकों की हत्या कर दी थी और 30 से अधिक घायल। टीजेपी को पूरे पाकिस्तान में कई बड़े हमलों में शामिल किया गया है, जिसमें हाल ही में 4 नवंबर को पाकिस्तान वायु सेना के मियांवाली ट्रेनिंग एयर बेस पर हमला भी शामिल है। देश में सुरक्षा और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए आतंकवाद का खतरा जारी है, जिसका इतिहास उल्लेखनीय है।