Breaking News

थाइलैंड की अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनवात्रा के खिलाफ मुकदमा खारिज किया

बैंकॉक। थाइलैंड की एक अदालत ने 2013 में सरकारी परियोजना के व्यय में कुप्रबंधन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनवात्रा के खिलाफ आरोप सोमवार को रद्द कर दिया। शिनवात्रा अब निर्वासन में रह रही हैं। यह पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ आपराधिक मुकदमों में उनके पक्ष में आया ताजा फैसला है। अदालत ने पिछले साल दिसंबर में यिंगलुक को सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों से भी बरी कर दिया था। 
उच्चतम न्यायालय के तहत एक विशेष संस्था द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, न्यायाधीशों ने यिंगलुक और पांच अन्य प्रतिवादियों के खिलाफ बुनियादी रोडशो परियोजना में 240 अरब थाई मुद्रा के कुप्रबंधन के आरोप खारिज कर दिए। थाइलैंड की पहली महिला प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनवात्रा की बहन यिंगलुक 2014 में अपनी सरकार के तख्तापलट के बाद से निर्वासन में रह रही हैं।

Loading

Back
Messenger