यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया। दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है। इस बात की जानकारी खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्वीट कर दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने बताया कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर बातचीत की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने सफल जी-20 की अध्यक्षता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। जेलेंस्की ने आगे कहा कि इसी मंच पर मैंने शांति सूत्र की घोषणा की थी और अब मुझे इसके कार्यान्वयन में भारत की भागीदारी पर भी पूरा भरोसा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आगे बताया कि मैंने संयुक्त राष्ट्र में मानवीय सहायता और समर्थन के लिए भी पीएम मोदी का धन्यवाद किया है।
इसे भी पढ़ें: Russia-Ukraine War | जंग खत्म करने के मूड में आये Vladimir Putin! यूक्रेन बातचीत करने में नहीं दिखा रहा दिलचस्पी, US कर रहा कीव को बूस्ट?
आपको बता दें कि जेलेंस्की और पीएम मोदी की बात ऐसे समय में हो रही है जब रूस और यूक्रेन जंग लगातार 10 महीने से जारी है। हालांकि, भारत लगातार दोनों पक्षों से बातचीत के जरिए मुद्दों के समाधान की अपील करता रहा है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मंचों पर यह बात बोल चुके हैं कि यह युग युद्ध का नहीं है। बातचीत और कूटनीतिक रास्तों पर चलकर समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की थी। इस बातचीत में विपक्षी संबंधों के अलावा रूस-यूक्रेन संघर्ष का भी मुद्दा उठा था। तब अधिकारियों ने बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के साथ बातचीत के दौरान अपनी इस बात को दोहराया कि वार्ता और कूटनीति ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है।
“I had a phone call with PM Modi & wished a successful G20 presidency. It was on this platform that I announced the peace formula and now I count on India’s participation in its implementation. I also thanked for humanitarian aid and support in the UN,” tweets Ukrainian President pic.twitter.com/yBDTVr1Eh9