Breaking News

America ने यमन के हूती विद्रोहियों पर फिर हवाई हमले किए , विस्फोटकों से लदी नौकाओं को किया नष्ट

अमेरिकी सेना ने यमन के हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर फिर से हवाई हमले किए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अमेरिकी सेना के ‘सेंट्रल कमांड’ ने बताया कि अमेरिकी सैन्य बलों ने बृहस्पतिवार को विस्फोटकों से लदी उन चार ड्रोन नौकाओं और सात पोत रोधी क्रूज मिसाइल लॉन्चर को नष्ट कर दिया, जिनके द्वारा लाल सागर में पोतों को निशाना बनाए जाने की आशंका थी।

सेंट्रल कमांड ने कहा, ‘‘वे क्षेत्र में अमेरिकी नौसेना के पोतों और वाणिज्यिक पोतों के लिए खतरा थे। ये कदम नौवहन की स्वतंत्रता की रक्षा करेंगे और अमेरिकी नौसेना एवं वाणिज्यिक पोतों के लिए अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र को अधिक सुरक्षित बनाने में मदद करेंगे।’’

हूती विद्रोहियों ने इस हमले में नुकसान होने की पुष्टि नहीं की है।
गाजा में इजराइल के हमले के विरोध में हूती विद्रोही नवंबर के बाद से लाल सागर में पोतों को लगातार निशाना बना रहे हैं। अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने अन्य सहयोगियों के समर्थन से हाल में हूती ठिकानों को निशाने बनाकर हवाई हमले किए हैं।

Loading

Back
Messenger