Breaking News

Modi और मैक्रो की दोस्ती देख दुनिया दंग, AI के लिए भारत को चुना पार्टनर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय फ्रांस की यात्रा पर है। नरेंद्र मोदी का फ्रांस का दो दिनों का दौरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच चुके है। यहां उनका राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो ने जमकर स्वागत किया है।  मैक्रो पीएम मोदी के सम्मान में डिनर का आयोजन भी कर चुके है।
 
बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो के नेतृत्व में एआई समिट का आयोजन किया जाएगा। इस समिट की अध्यक्षता के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया है। इमैनुएल मैक्रों का कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर एआई के क्षेत्र में आगे काम करना चाहते हैं। वैश्विक स्तर पर मोदी और उनका एआई को लेकर एजेंडा एक समान ही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता किए जाने से पहले आयोजित स्वागत रात्रिभोज में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गले लगाकर उनका स्वागत किया। मोदी ने सोमवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर प्रसन्नता हुई।’’ रात्रिभोज में प्रधानमंत्री ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की। वेंस भी एआई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस में हैं।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘पेरिस में एक यादगार स्वागत! ठंड के मौसम के बावजूद भारतीय समुदाय ने आज शाम अपना स्नेह दिखाया। हम अपने प्रवासी समुदाय के प्रति आभारी हैं और उनकी उपलब्धियों पर गर्व करते हैं!’’ मोदी ने फ्रांस के लिए रवाना होने से पहले अपने वक्तव्य में कहा, ‘‘मैं एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करने के लिए उत्सुक हूं, जो विश्व के नेताओं और वैश्विक प्रौद्योगिकी सीईओ का सम्मेलन है, जहां हम समावेशी, सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके से नवाचार एवं व्यापक सार्वजनिक कल्याण के लिए एआई प्रौद्योगिकी के प्रति सहयोगात्मक दृष्टिकोण पर विचार साझा करेंगे।’’ 

Loading

Back
Messenger