Breaking News

चोरों ने Apple Store में लगाई बड़ी सेंध, करोड़ों रुपये के 436 iPhone उड़ाए, बाथरूम के जरिए दिया चोरी को अंजाम

वेब सीरीज मनी हाइस्ट अधिकतर लोगों ने देखी है। इस वेब सीरीज की तर्ज पर ही अमेरिका में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने वेबसीरीज से आइडिया लेकर ऐप्पल स्टोर में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यहां चोरों ने एप्पल स्टोर से 436 आईफोन चोरी कर लिए। माना जा रहा है कि चोरी किए गए आईफोन की कीमत कुल 4.10 करोड़ रुपये है। चोरों ने बड़े ही शातिर तरीके से इस चोरी को अंजाम दिया है।

जानकारी के मुताबिक चोरों ने बाथरूम के जरिए ऐप्पल स्टोर में घुसने का रास्ता तैयार किया था। ये बाथरूम ऐप्पल स्टोर के पास ही बने कॉफी शॉप का था। इस कॉफी शॉप के बाथरूम की दीवार से सुरंग निकालकर चोर ऐप्पल स्टोर में दाखिल हुए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना से हर कोई हैरान है।

चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए सबसे पहले कॉफी शॉप में सेंध लगाई। इसके बाद स्टोर में दाखिल होने के लिए बाथरूम के जरिए सुरंग का निर्माण किया। चोरों ने बाथरूम की दीवार में छेद कर एक सुरंग बनाई थी। इस घटना को अंजाम देकर चोरों ने ऐप्पल स्टोर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए है।

जानकारी के अनुसार एप्पल के क्षेत्रीय खुदरा प्रबंधक एरिक मार्क्स ने बताया कि घटना के बाद उन्हें इसकी जानकारी सुबह फोन कॉल के जरिए मिली जिससे वो काफी हैरान हुए। उन्होंने कहा कि मुझे कभी संदेह नहीं हुआ क्योंकि हम एप्पल स्टोर के पास थे। ये काफी हैरानी करने वाली बात है कि चोरों ने वहां तक अपनी पहुंच बना ली। बता दें कि इस घटना की पुष्टि पुलिस कर चुकी है।

पुलिस ने जानकारी दी कि चोरों ने पास की दुकान का उपयोग ऐप्पल स्टोर तक पहुंचने के लिए किया था। वहीं अब तक चोरी की इस घटना पर ऐप्पल कंपनी की तरफ से किसी तरह का बयान जारी नहीं किया गया है। 

दिल्ली में खुला ऐप्पल का स्टोर
दुनिया की प्रमुख उपभोक्ता प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल का देश की राजधानी दिल्ली में पहला स्टोर बृहस्पतिवार से खुल गया। इस मौके पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने ग्राहकों का स्वागत किया। दिल्ली में एप्पल का स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में खुला है। एप्पल साकेत नाम के इस स्टोर का डिजाइन दिल्ली के पुराने दरवाजों से प्रेरित है। हालांकि आकार में यह मुंबई के स्टोर से छोटा है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स कारोबारी जिले के एक मॉल में एप्पल का स्टोर मंगलवार को खुला था। सूत्रों ने बताया कि एप्पल साकेत स्टोर आकार में मुंबई के स्टोर का आधा है। 

साकेत स्टोर में कंपनी की रिटेल टीम में 70 से अधिक सदस्य हैं जो देश के 18 राज्यों से हैं और अलग-अलग भाषाएं बोल सकते हैं। कुक ने अपने दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की है। आईफोन विनिर्माता कंपनी दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में निवेश करने की इच्छुक है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मुलाकात की है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि कुक ने भारत में कलपुर्जे की आपूर्ति के लिए अपने आधार का विस्तार करने में सरकार से समर्थन देने का अनुरोध किया है। 

Loading

Back
Messenger