Breaking News

Taliban से आई इस तस्वीर ने दुनिया को किया हैरान, लेटेस्ट हथियारों व अन्य उपकरणों से लैस तालिबान लड़ाका

अफगानिस्तान के तालिबानी लड़ाकों का नाम आते ही सबसे पहले आपके दिमाग में सिर पर बड़ा सा साफा, हाथों में एके-47 थामने वाली तस्वीर आती होगी। लेकिन तालिबान से आई एक तस्वीर ने कई देशों को हैरान कर के रख दिया है। स्पेशल फोर्स का ये कमांडो मिलिट्री गाड़ियों की कतार, इजरायल, चीन, अमेरिका, भारत या किसी पश्चिमी देशों की नहीं है। यह सब कुछ अफगानिस्तान की सत्ता पर बैठे तालिबान का है। तस्वीरों ने अचानक दुनिया को हिला कर रख दिया है। इन तस्वीरों को देख पता लगता है कि पाकिस्तान आजकल तालिबान से इतना तालिबान से क्यों डरता है। तालिबान का अगर जरा सा मैं दिमाग घूम गया तो वह 1 घंटे में ही पाकिस्तान का सफाया कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: Afghanistan Blast: काबुल में विदेश मंत्रालय के पास जोरदार धमाका, 6 की मौत, कई घायल

15 अगस्त की सुबह से पहले तक ये बात हजम करना मुश्किल था कि अमेरिका के बोरिया-बिस्तर बांधते ही तालिबान इतनी तेजी से काबुल को दबोच लेगा। लेकिन तालिबान की हुकूमत अफगानिस्तान की नई हकीकत है। 20 साल से आप जिस तालिबान को देखते रहे हैं उसकी सोच में तब से लेकर अब तक में कोई फर्क नहीं आया है। लेकिन वक्त के साथ-साथ तालिबान ने अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने की कोशिश की। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Taliban को पहले गेहूँ दिया, अब तालिबानी राजनयिकों को ट्रेनिंग भी देगा भारत, जानिये क्या है माजरा

तालिबानी फोर्स के कमांडो की एक फोटो इन दिनों खूब चर्चा में है। यह कमांडो अमेरिकी स्नाइपर राइफल्स के साथ दिख रहा है। इसकी कॉम्बैट यूनिफार्म अमेरिका या ब्रिटेन के कमांडो जैसी लग रही है। इस कमांडो के कंधे पर सबसे ऊपर इस्लामिक अमीरात का झंडा लगा है। तस्वीर में तालिबानी कमांडो अत्याधुनिक हथियारों से लैस नजर आ रहा है। इसके पेट पर कम्युनिकेशन रेडियो, सिर पर हेडसेट और कमर में मैगजीन लटकी हुई दिख रही है। बताया जा रहा है कि लड़ाका तालिबान की एलिट कमांडो यूनिट का सदस्य है। आप इस तस्वीर का पूरा श्रेय नाटो और अमेरिका देशों को दे सकते हैं। इस कमांडो के पास वही हथियार है जो नाटो देश और अमेरिका अफगानिस्तान से रवानगी के वक्त पीछे छोड़ गए थे।

Loading

Back
Messenger