दुनिया में किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि जिस देश के पास सबसे ज्यादा परमाणु बम हैं। उन्हें लॉन्च करने के लिए सबसे ज्यादा और घातक परमाणु मिसाइलें हैं। उसके सबसे शक्तिशाली नेता यानी व्लादिमीर पुतिन के निवास यानी क्रेमलिन को कोई निशाना बनाने की सोच भी सकता है। दुनिया में हाहाकार मचाने की ताकत रखने वाले नेता की हत्या की साजिश की जा सकती है। लेकिन ऐसा हुआ और क्रेमलिन को ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश हुई। वहीं मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि क्रेमलिन पर ड्रोन के बाद जेडैम-ईआर बम से हमले की भी आशंका है। रूसी रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि
इसे भी पढ़ें: रूस, चीन, पाकिस्तान समेत 8 सदस्य देशों के विदेश मंत्री मेहमान, जयशंकर मेजबान, SCO की बैठक का क्या रहेगा एजेंडा?
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निवास यानी क्रेमलिन पर हुए ड्रोन अटैक की साजिश को लेकर दुनिया सकते में हैं। पुतिन की हत्या की कोशिश मानते हुए रूस ने जेलेंस्की को खत्म करने का ऐलान कर दिया। रूस के राष्ट्रपति के निवास और दफ्तर को दो ड्रोन्स ने निशाना बनाने की कोशिश की थी। ये हमला तो रूस ने विफल कर दिया। लेकिन रूस की तरफ से इस हमले की साजिश रचने का आरोप यूक्रेन पर लगाया है। इसके साथ ही रूस ने बदला लेने का ऐलान भी कर दिया है। हालांकि जेलेंस्की ने इस हमले के पीछे यूक्रेन का कोई भी हाथ होने से इनकार कर दिया है। जेलेंस्की ने कहा है कि इस हमले के पीछे उसका कोई हाथ नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि इस हमले के बाद यूक्रेन की जंग और भीषण हो सकती है। रूस की तरफ से ये भी दावा किया जा रहा है कि इसकी पटकथा अमेरिका की तरफ से लिखी गई थी।
इसे भी पढ़ें: कभी कार को बम से उड़ाने की साजिश, कभी भेजा गया बारूदी ड्रोन, आखिर पुतिन को कौन मारना चाहता है?
रूस के बड़े नेता और सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने अपने टेलीग्राम चैनल पर यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेंस्की के खात्मे की अपील की है। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के क्रेमलिन स्थित आवास पर यूक्रेन द्वारा ड्रोन हमले के बाद, मास्को के पास यूक्रेनी राष्ट्रपति क्लोडिमिर जलेंस्की और उसके गुट के खात्मे के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।