दक्षिण चीन सागर में भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े की अभियानगत तैनाती के तहत इसके तीन पोतों ने छह से नौ मई तक सिंगापुर की यात्रा की। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यह तैनाती क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता के बीच हुई।
भारतीय नौसेना द्वारा यहां जारी बयान के अनुसार, आईएनएस दिल्ली, आईएनएस शक्ति और आईएनएस किल्टान ने छह से नौ मई तक सिंगापुर की यात्रा की जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों, पारस्परिक हित एवं सहयोग तथा समुद्री सुरक्षा एवं स्थिरता को मजबूत करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करना था।
इसमें कहा गया कि यह यात्रा दक्षिण चीन सागर में भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े की अभियानगत तैनाती का हिस्सा थी।