पालो आल्टो। टीआईई सिलिकॉन की अध्यक्ष अनिता मनवानी ने कहा कि आईएस क्षेत्र के उद्यमियों का शीर्ष संगठन भारतीय स्टार्टअप को अमेरिका में अपने बाजार को विकसित करने के लिए मदद करेगा।
टीआईई (द इंडस एंटरप्रेन्योर) सिलिकॉन की अध्यक्ष अनिता मनवानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ टीआईई सिलिकॉन वैली वैश्विक उद्यमियों के लिए प्रवेश द्वार है। इन वैश्विक उद्यमियों का एक बड़ा हिस्सा भारत से आता है…’’
हाल ही में टीआईई सिलिकॉन वैली ने भारतीय स्टार्टअप को अमेरिका में अपने पैर जमाने के लिए सलाह देने और मदद करने की प्रक्रिया शुरू की है।
मनवानी ने भारत में डिजिटलीकरण में हुई प्रगति के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की और कहा, ‘‘ हमें इसी की उम्मीद की थी…’’
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ ‘डिजिटल स्टैक’ को आम आदमी तक पहुंचाने के लिए यह सभी देशों के लिए मार्ग दर्शक है। यह आश्चर्यजनक है। आज 20 देश भारतीय ‘डिजिटल स्टैक’ का इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं सुना है कि अगले साल इनकी संख्या बढ़कर 50 हो जाएगी। जब आप इसके बारे में सोचते हैं अगर भारत में 80 करोड़ से अधिक लोग पूरी तरह से ‘डिजिटल स्टैक’ पर हैं, तो यहां हम करीब 30 करोड़ की आबादी हैं और इसके आसपास भी नहीं हैं।’’
डिजिटल स्टैक वांछित विपणन मंच और सेवाओं का एक प्रबंधन मंच है।
मनवानी ने साथ ही कहा कि उन्हें भारतीय मूल का होने पर गर्व है।
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि भारत के पास देने के लिए बहुत कुछ है, एक युवा आबादी जो बेहद शिक्षित है, जो प्रौद्योगिकी प्रेमी है और उद्यमिता के प्रति यह प्रतिबद्धता ही भारत को अगली सदी में ले जाएगी।