Breaking News
-
कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में एक हिंदू मंदिर के पुजारी को हाल ही में खालिस्तानी…
-
छठ महापर्व के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में गोमती घाट…
-
फॉक्स न्यूज के साथ 2023 के एक साक्षात्कार के दौरान, ट्रम्प से राष्ट्रपति की शक्तियों…
-
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कर्नाटक की गृह लक्ष्मी योजना के बारे में कथित तौर…
-
अजित पवार की पार्टी राकांपा को राहत देते हुए एक उम्मीदवार जिसने पार्टी उम्मीदवार यशवंत…
-
नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज छठ महापर्व के अवसर दिल्ली…
-
वक्फ विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के विपक्षी सदस्य, 9 नवंबर से शुरू होने…
-
देश के अलग-अलग हिस्सों में आज छठ महापर्व के तहत तीसरे दिन डूबते सूर्य को…
-
प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी निवेश उल्लंघन की जांच के तहत गुरुवार को अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट…
-
लाहौर और कराची में सबसे खराब वायु प्रदूषण के लिए पाकिस्तान द्वारा भारत को दोषी…
अमेरिका की कई रिटेल दुकानों पर इन दिनों बेहद अलग नजारा देखने को मिल रहा है। आमतौर पर दुकानों पर टूथपेस्ट, चॉकलेट, वॉशिंग पाउडर, डियोड्रेंट जैसी चीजों को ताले में बंद कर रखा जा रहा है। रोजमर्रा की इन चीजों को अमेरिका जैसे अमीर देश में तालों में बंद कर रखा जा रहा है। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि यहां ऐसा क्यों हो रहा है।
दरअसल अमेरिका में इन दिनों चोरियां काफी अधिक होने लगी है जो मूल रूप से टूथपेस्ट, चॉकलेट, वाशिंग पाउडर और डियोड्रेंट जैसे सामान की हो रही है। ऐसे में चोरी होने से बचाने के लिए इन सामान को ताले में बंद कर रखा जाने लगा है। इन चोरियों के पीछे वजह बताई गई है कि ‘कॉस्ट आफ लिविंग’ यानी की रहने-खाने पर होने वाला खर्च बढ़ गया है। ऐसे में लोग रिटेल दुकानों से रोजमर्रा के सामानों की चोरी करने पर उतारु हो गए है। चोरी करने की घटनाएं महंगाई में इजाफा होने के कारण बढ़ने लगी है। कई ऐसे ग्राहक हैं जो दुकानों से सामान की चोरी करने से बाज नहीं आ रहे है।
इस संबंध में एएफपी ने भी रिपोर्ट पेश की है जिसके अनुसार ग्राहकों का कहना है कि वो दुकानों पर जाने से डर रहे है। वहीं अमेरिका में सामान की चोरी होने की घटनाओं को कुछ संगठित गिरोह भी अंजाम दे रही है। माना जा रहा है ये गिरोह मूल रूप से अमेरिका के बड़ी रिटेलर्स वॉलमार्ट और टारगेट को निशाना बना रहे है। वहीं दवा की बड़ी कंपनियों सीवीएस और वॉलग्रीन्स व रिटेल आउटलेट्स ने दुकानों में होने वाली चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की है। चोरी की घटनाओं के बढ़ने से कंपनियों की इनकम पर भी असर पड़ा है।
ये है रिटेल आउटलेट्स का बयान
बता दें कि रिटेल आउटलेट में ग्राहक खुद ही अपनी बास्केट में शेल्फ में रखे सामान उठाकर रखते है। यहां लोगों की मदद करने के लिए सेल्समेन होते है। वहीं जब लोगों के पास खुद ही शॉपिंग बास्केट में सामान रखने की सुविधा है तो ऐसे में चोरी करने की घटनाएं बढ़ जाती है। आंकड़ों के मुताबिक बीचे कुछ महीनों में चोरी की घटनाओं में 120 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
अरबों डॉलर का नुकसान
अमेरिका में हो रही इस तरह की चोरी को लेकर नेशनल रिटेल फेडरेशन रिटेल सिक्योरिटी सर्वे 2022 के मुताबिक इससे दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। अमेरिकी दुकानदारों को 2021 में चोरी की घटनाओं के कारण लगभग 94.5 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा था। सर्वे के मुताबिक अमेरिका में वर्ष 2021 में संगठित अपराध की घटनाओं में 26.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं ये भी सामने आया है कि कोरोना वायरस महामारी के बाद से इस तरह की घटनाएं अधिक बढ़ी है।
जानें चोरियां होने का कारण
बता दें कि यूएस फेडरल रिसर्च ने लगातार ब्याज दरों में इजाफा किया है, जिसके पीछे कारण अमेरिका में बढ़ती महंगाई को बताया गया है। किसी समय में जो ब्याज दरें शून्य पर रहती थी वो बीते 18 महीनों में 5.5 प्रतिशत पर पहुंची है। बीते 22 वर्षों में ये स्तर सर्वाधिक है। इसके बढ़ने से लोगों पर सीधेतौर पर महंगाई की मार नजर आ रही है। महंगाई अधिक बढ़ने से ही चोरी की घटनाओं में अधिक बढ़ोतरी हुई है। यही कारण है कि एहतियात के तौर पर दुकानों में रोजमर्रा की चीजों को लॉक कर रखा जा रहा है ताकि चोरी की घटनाओं में कमी आ सके।