फिलिस्तीन के अस्तिव की लड़ाई अब ट्रंप के अधिकार पर जाकर खत्म हो रही है। इजरायल फिलिस्तीन की जंग क्या मोड़ लेगी इस सवाल में दुनिया उलझी ही थी कि ट्रंप के एकतरफा ऐलान ने इसे और फंसा दिया है। गाजा पर कब्जे के ऐलान के बाद से पूरा मीडिल ईस्ट अब भड़का हुआ है। इसकी शुरुआत सऊदी अरब से हो चुकी है। सऊदी अरब ने एक ओपन लेटर लिखा है और इजरायल को इसे लेकर खुली चेतावनी दे दी गई है। सऊदी विदेश मंत्रालय ने खुले तौर पर ट्रंप के ऐलान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सऊदी अरब ने चेतावनी देते हुए साफ किया कि दुनिया टू स्टेट पॉलिसी का समर्थन करती है। दुनिया ये मानती है कि फिलिस्तीन और इजरायल दो अलग अलग देश होंगे। इसकी स्थापना के लिए इजरायल को काम करना है। लेकिन इन सब के उलट ट्रंप के ऐलान ने इस बवाल को और बढ़ा दिया है। सऊदी अरब ने दो टूक साफ ऐलान करते हुए कहा है कि फिलिस्तीनी राज्य के निर्माण के बिना राज्य के साथ कोई संबंध स्थापित नहीं करेगा। ये बयान ट्रंप के उस बयानके बाद आया है जिसमें कहा गया है कि सऊदी फिलिस्तीनी राज्य की मांग नहीं कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: नक्शा बदलने वाला है…ट्रंप से मिलने पहुंच गए नेतन्याहू, अब मीडिल ईस्ट में क्या बड़ा होने वाला है?
हमास ने भी दी प्रतिक्रिया
हमास ने एक बयान में कहा कि नरसंहार और विस्थापन के अपराध के लिए ‘जायोनी’ (यहूदियों की सुरक्षा के लिए एक स्वतंत्र यहूदी राज्य की वकालत करने वाले राष्ट्रवादी) को जिम्मेदार ठहराने के बजाय, उन्हें एक तरह से सम्मानित किया जा रहा है और दंडित होने से बचाया जा रहा है। हम ट्रंप के उन बयानों को खारिज करते हैं जिसमें उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी के निवासियों के पास वहां से चले जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है और हम उन्हें क्षेत्र में अराजकता और संघर्ष की वजह मानते हैं।
इसे भी पढ़ें: Gaza को खाली कराने के ट्रंप के प्लान को झटका, शक्तिशाली अरब देशों ने सुना दी खरी खरी
गाजा पर कब्जे का ट्रंप प्लान
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका गाजा पट्टी को अपने अधीन लेगा और हम इसे विकसित करेंगे। इस पर हमारा अधिकार होगा और वहां मौजूद सभी खतरनाक बमों और अन्य हथियारों को निष्क्रिय करने, जगह को समतल करने और तबाह हो चुकी इमारत को हटाने की जिम्मेदारी हमारी होगी। उन्होंने कहा कि एक ऐसा आर्थिक विकास करेंगे जो क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के ढेरों अवसर पैदा करेगा और आवास उपलब्ध कराएगा। कुछ अलग किया जाएगा। ट्रंप के कहा कि फलस्तीनी लोगों के पास कोई विकल्प नहीं है यही कारण है कि वह गाजा वापस जाना चाहते हैं। यह (गाजा पट्टी) अभी एक तबाही स्थल है। हर एक इमारत ढह गई है। वे ढह चुकी कंक्रीट संरचनाओं के नीचे रह रहे हैं जो बेहद खतरनाक है।