Breaking News

इमिग्रेशन पॉलिसी पर सख्त हुए ट्रंप! टॉम होमन को दी अहम जिम्मेदारी

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डॉनल्ड ट्रंप अपनी नई टीम चुन रहे हैं। उन्होंने देश की सीमाओं की जिम्मेदारी के लिए टॉम होमन को चुना है। टॉम ट्रंप के पहले कार्यकाल में इमिग्रेशन ऐंड कस्टम इन्फोर्समेंट विभाग में इग्जेक्युटिव डायरेक्टर रह चुके हैं। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं टॉम को लंबे समय से जानता हूं, और हमारी सीमाओं को कंट्रोल करने के मामले में उनसे बेहतर कोई नहीं है। टॉम अमेरिकी सीमाओं के प्रभारी होगे। अवैध विदेशियों को उनके मूल देश वापस भेजने के प्रभारी होगे। 

इसे भी पढ़ें: Nikki Haley के लिए Donald Trump ने बंद किये दरवाजे, रोक-टोक करने वालों का इसी तरह कटेगा पत्ता, किया साफ

ट्रंप ने 40 वर्षीय एलिस स्टेफनिक को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी एलिस स्टेफनिक और टॉम होमन राजदूत नियुक्त करने का ऐलान किया है। ट्रंप ने कहा, एलिस बहुत मजबूत और अमेरिका फर्स्ट समर्थक हैं। वह उपराष्ट्रपति के संभावित उम्मीदवारों में भी रही हैं। न्यू यॉर्क में पली-बढ़ीं एलिस ने हार्वर्ड से ग्रेजुएशन किया है। पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू, बुश के प्रशासन में वह चीफ ऑफ स्टाफ के दफ्तर में काम कर चुकी हैं। ट्रंप ने अवैध प्रवास पर कड़ा रुख रखने वाले स्टिफन मिलर को डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ (पॉलिसी) नॉमिनेट किया है।

इसे भी पढ़ें: US बनेगा Crypto कैपिटल? डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद क्यों आसमान छूने लगा Bitcoin, क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अमेरिका में क्या है कानून

डोनाल्ड ट्रंप के ‘बॉर्डर जार’ टॉम होमन ने कहा कि वो ट्रंप की योजना के अनुसार अमेरिका से लाखों प्रवासियों को बाहर निकाल देंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं और खासकर वामपंथी उनके बारे में क्या सोचते हैं। मुझे इसकी परवाह नहीं है कि अवैध आप्रवासन जैसे किसी की राय क्या है। जब आप इतना बड़ा संकट पैदा करते हैं, तो ये अन्य सभी बुरी चीजें घटित होती हैं। टॉम होमन ने फॉक्स एंड फ्रेंड्स पर कहा कि हंमें सीमा को सुरक्षित करना है। राष्ट्रपति ट्रम्प स्पष्ट रहे हैं। सार्वजनिक सुरक्षा खतरे और राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे प्राथमिकता होंगे।  

Loading

Back
Messenger