Breaking News

सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स को रखने का ट्रंप ने किया बचाव, मेरे पास उन बक्सों को रखने का पूरा अधिकार

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इन दिनों सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स को गलत तरीके से संभालने के दर्जनों आरोपों का सामना कर रहे हैं। फॉक्स न्यूज पर एक साक्षात्कार में अपना बचाव करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह दस्तावेजों को छांटने के लिए व्यस्त थे। सीक्रेट डॉक्यूमेंट मामले में ट्रंप की गिरफ्तारी हुई थी। मियामी कोर्ट में पेशी के दौरान गिरफ्तारी के बाद रिहाई हो गई है। 37 अलग-अलग मामलों में डोनाल्ड ट्रंप पर जो आरोप लगे थे, उसमें उन्होंने कहा कि वे बेकसूर हैं। न्यूज के होस्ट ब्रेट बैयर को बताया कि जैसे ही उन्होंने जनवरी 2021 में व्हाइट हाउस छोड़ा, उनका निजी सामान सरकारी दस्तावेजों के साथ मिला हुआ था। 

इसे भी पढ़ें: PM Modi US Visit: एलन मस्क, फाल्गुनी शाह, नील डेग्रसे टायसन… अमेरिका यात्रा पर इन खास लोगों से मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी

ट्रंप ने कहा कि मैंने इसे बहुत हड़बड़ी में निकाला। लोगों ने इसे पैक किया और हम चले गए। मेरे पास वहाँ कपड़े थे, हर तरह की निजी चीज़ें थीं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि मेरे पास उन बक्सों को रखने का पूरा अधिकार है। जब बैयर ने पूछा कि अधिकारियों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने दस्तावेज क्यों नहीं सौंपे, तो ट्रम्प ने कहा कि क्योंकि मेरे पास बक्से थे। मैं उसमें से अपनी सभी निजी चीजें बाहर निकालना चाहता हूं। मैं उसे सौंपना नहीं चाहता। उन्होंने कहा कि जैसा कि आपने देखा है, मैं बहुत व्यस्त था।

इसे भी पढ़ें: China On Modi Visit: मोदी-बाइडेन की जुगलबंदी देख बौखलाया चीन, कहा- अमेरिका का चाल होगा फेल, भारत नहीं ले सकता है बीजिंग की जगह

बता दें कि सीक्रेट डॉक्यूमेंट मामले में ट्रंप की गिरफ्तारी हुई थी। मियामी कोर्ट में पेशी के दौरान गिरफ्तारी के बाद रिहाई हो गई है। 37 अलग-अलग मामलों में डोनाल्ड ट्रंप पर जो आरोप लगे थे, उसमें उन्होंने कहा कि वे बेकसूर हैं। ट्रंप के सहयोगी वॉल्ट मैथ्यू को भी रिहा किया गया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस जुर्म को मानने से इनकार किया कि उन्होंने फ्लोरिडा के अपने आवास में गोपनीय दस्तावेज रख कर बीसियों बार कानून का उल्लंघन किया है।  

Loading

Back
Messenger