Breaking News

Trump ने चीन से खतरों पर बहुत कम काम किया : निक्की हेली

कोलंबिया। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने अपने कार्यकाल के दौरान चीन के साथ बहुत अधिक मित्रवत रहने को लेकर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मंगलवार को आलोचना की, और चेतावनी दी कि यूक्रेन का कम समर्थन करने से चीन को ताइवान पर ‘हमला करने’ के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
ट्रंप के खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल हेली ने अमेरिकन इंटरप्राइज इंस्टीट्यूट में अपने संबोधन में कहा कि ट्रंप का ध्यान ‘काफी हद तक अमेरिका-चीन व्यापार संबंध पर लगा रहा’ और अंतत: उन्होंने ‘चीनी खतरे पर बहुत कम काम किया।’’

इसे भी पढ़ें: तकनीकी खराबी के बाद ‘वियतजेट’ का विमान आपात स्थिति में फिलीपीन में उतारा गया

हेली ने स्पष्ट रूप से कहा कि ट्रंप ‘चीनी खतरे के विरूद्ध अमेरिका के सहयोगियों को एकजुट नहीं कर पाये और चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के शासन की 70वीं वर्षगांठ पर उन्होंने (चीन के) राष्ट्रपति शी चिनपिंग को बधाई दी।
हेली ने कहा, ‘‘ इससे दुनियाभर में गलत संदेश गया। चीनी साम्यवाद की निंदा की जानी चाहिए, उसे कभी बधाई नहीं दी जानी चाहिए।

Loading

Back
Messenger