Breaking News

इजराइल को 2,000 पाउंड बम की आपूर्ति पर बाइडन की लगाई रोक ट्रंप ने हटाई

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल को 2,000 पाउंड वजनी बम भेजने पर अपने पूर्ववर्ती जो बाइडन द्वारा लगाई गई रोक हटा दी है।
बाइडन ने बम की आपूर्ति पर रोक इसलिए लगाई थी ताकि गाजा में हमास के साथ इजराइल के युद्ध में मारे जाने वाले असैन्य लोगों की मौत के मामलों को कम किया जा सके।

इजराइल और हमास के बीच युद्ध एक कमजोर युद्धविराम के कारण फिलहाल रुका हुआ है।
ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल नेटवर्क’ पर शनिवार को एक पोस्ट में लिखा, ‘‘ऐसी बहुत सी वस्तुएं अब भेजी जा रही हैं, जिनका इजराइल ने भुगतान कर दिया है लेकिन बाडइन द्वारा उनकी आपूर्ति नहीं की गई है।’
ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर इस बात की पुष्टि की कि ट्रंप इस पोस्ट में भारी बमों की आपूर्ति की बात कर रहे हैं।

Loading

Back
Messenger