Breaking News

Trump की सुरक्षा से हुआ बड़ा खेल, सीक्रेटसर्विस के साथ अमेरिका ने ये क्या कर दिया?

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की डायरेक्टर किम्बर्ली चिटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद अपना इस्तीफा देने का फैसला किया। रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। ट्रंप के समर्थक उनसे इस्तीफा मांग रहे थे। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की डायरेक्टर का इस तरह से इस्तीफा देना अमेरिका में बड़ी घटना के तौर पर देखा जा रहा है। मौजूदा और पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा की जिम्मेदारी यूएस सीक्रेट सर्विस की होती है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 13 जुलाई को पेन्सेलवेनिया के बटलर में एक रैली कर रहे थे। तब उन पर हमलावर ने एडवांस राइफल से गोलियां बरसा दी। इस हमले में ट्रंप बाल बाल बच गए। एक गोली ट्रंप के कान को छूती हुई निकल गई। इस रैली में अपने परिवार की रक्षा कर रहे एक शख्स को गोली लगी थी। जिसकी मौत भी हो गई। ट्रंप पर हुए इस हमले के बाद यूएस सीक्रेट सर्विस निशाने पर आ गया।

इसे भी पढ़ें: Budget उपायों से कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लक्ष्य को पूरा करने में मिलेगी मदद: ऊर्जा उद्योग

अमेरिका के इतिहास में ये ऐसा हमला था जो वर्षों तक भूला नहीं जाएगा। इसमें सवाल दुनिया की सबसे तेज तर्रार माने जाने वाली एजेंसी सीक्रेट सर्विस पर भी उठे। जब सवाल खड़े हुए तो सीक्रेट सर्विस के डायरेक्टर पर गाज गिर गई। उनकी पेशी हुई और पेशी में ऐसे सवाल किए गए जिसका जवाब सीक्रेट सर्विस चीफ के पास नहीं था। फिर मौका कार्रवाई का था। डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद पहला बड़ा एक्शन हुआ और सीक्रेट सर्विस की डायरेक्टर किम्बर्ली चिटेल का इस्तीफा हो गया। एक ऐसा इस्तीफा जिसकी चर्चा हर तरफ है। पूरा सीक्रेट सर्विस इस हमले के बाद बैकफुट पर था। एक के बाद एक कमेटी के सदस्य सवाल कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: जुबिन हमारी मदद कर रहे, श्रीलंका को भारतीय खिलाड़ियों के संन्यास का फायदा उठाना चाहिए: Jayasuriya

कमेटी के सदस्यों ने पूछा कि 13 जुलाई से पहले आपने अतिरिक्त संसाधनों की मांग की थी? इस पर सीक्रेट सर्विस चीफ ने कहा कि मैं आपको जो बता सकती हूं वो ये कि 13 जुलाई के कार्यक्रम के लिए उस दिन के लिए जो मांगा गया था वो दिया गया। चिटेल से पूछा गया कि कई घंटे पहले आपने बयान को राजनीतिक बताकर इस सीमित को भेजा था, हां या नहीं? इस पर सीक्रेट सर्विस चीफ ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मेरा बयान बाहर कैसे आया। इस पर पैनल ने इसे बकवास बताया। 

 

Loading

Back
Messenger