डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है। ट्रंप के इनोग्रेशन डे पर हरेक मूवमेंट सबसे खास था। सबसे खास था शपथ लेने के साथ ही लिए गए वो फैसले जिसका अंतर पूरी दुनिया में पड़ने वाला था। इसके साथ ही उन डॉक्यूमेंट पर साइन करने वाला वो पेन भी बहुत खास था जिसे ट्रंप ने भीड़ की तरफ उछाल दिया था। चार साल के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में ऐतिहासिक वापसी की है। 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेते ही उन्होंने कई महत्वपूर्ण फैसले किए। चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने जो भी ऐलान किए थे, उसे अब वो कुछ हद तक पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं। अपने पहले एक्सीक्यूटिव ऑर्डर्स में एक के बाद एक ताबड़तोड़ फैसले लेकर पूरी दुनिया को हिलाने वाले ट्रंप ये फैसला कर चुके हैं कि वो मैक्सिको और कनाडा पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। अमेरिका में फिर एक बार इस बात को लेकर उथल पुथल शुरू हो गई है कि क्या वाकई ट्रंप ये करने जा रहे हैं? ट्रंप ने फैसला ले लिया है यानी डिसीजन फाइनल है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप सत्ता पर काबिज होने के साथ ही ये तय कर चुके हैं कि 1 फरवरी की शुरुआत से मैक्सिको और कनाडा पर 25 प्रतिशत का टैक्स लगाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Pakistan को मिटा देंगे…भारत अकेला नहीं, अमेरिका के नए विदेश मंत्री का आक्रमक अंदाज
ट्रंप ने 1 फरवरी से कनाडा और मेक्सिको से आने वाली चीजों पर 25% आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने का आदेश दिया। ट्रंप ने कार्यकारी आदेश से ये फैसले लिए। यह आदेश संसद से पास कानून के वरावर होते हैं, लेकिन इन्हें बाद में आने वाले राष्ट्रपति या कोर्ट पलट सकते हैं। अमेरिकी संसद के उच्च सदन सेनेट ने भी एक विल पास किया, जिसके तहत चोरी और हिंसा के आरोपी प्रवासियों को हिरासत में लेना होगा। ट्रम्प ने कहा कि कनाडा और मैक्सिको पर एक फरवरी से शुल्क लागू हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किया है जिसमें एक अप्रैल तक वित्त मंत्री द्वारा समन्वित रिपोर्ट का अनुरोध किया गया है।
इसे भी पढ़ें: Trump की टैरिफ धमकियों के बीच जर्मन चांसलर से मिले मैक्रों, कहा- यूरोप को करनी चाहिए संप्रभुता की रक्षा
जस्टिन ट्रूडो और डैनियल स्मिथ ने तर्क दिया कि कनाडा ऊर्जा महाशक्ति है, जिसके पास तेल और महत्वपूर्ण खनिज भंडार है और ट्रंप के संकल्प के मुताबिक अमेरिका को तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कनाडा की इस संपदा की आवश्यकता होगी। कनाडा में विनिर्माण और ऑटोमोबाइल के केंद्र, ओंटारियो के प्रमुख डग फोर्ड ने कहा कि कारोबारी मुकाबला 100 प्रतिशत होने वाला है। फोर्ड ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) के साथ साक्षात्कार में कहा कि ट्रंप ने कनाडा पर आर्थिक युद्ध की घोषणा की है और हम अपनी अर्थव्यवस्था की रक्षा के लिए हर वह तरीका आजमाएंगे जो हम आजमा सकते हैं। ट्रूडो ने कहा कि अगर आवश्यक हुआ तो कनाडा जवाबी कार्रवाई करेगा।