Breaking News

तुर्किये को गर्व होगा, अगर भारत जैसा देश यूएनएससी का स्थायी सदस्य बने : एर्दोआन

तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने रविवार को कहा कि अगर भारत जैसा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) का स्थायी सदस्य बनता है तो उनके देश को ‘‘गर्व’’ होगा।

एर्दोआन ने कहा कि सभी गैर-पी5 सदस्यों को बारी-बारी से सुरक्षा परिषद का सदस्य बनने का अवसर मिलना चाहिए।
वह एक मीडिया ब्रीफिंग में सवाल का जवाब दे रहे थे।

पी5 या सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों – चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका – के संदर्भ में तुर्किये के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘दुनिया पांच से कहीं बड़ी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें गर्व होगा अगर भारत जैसा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बन जाए।

Loading

Back
Messenger