Breaking News

ट्विटर ने पाकिस्‍तान को दिया बड़ा झटका, Elon Musk ने माना भारत का है गिलगित-बाल्‍टिस्‍तान

ट्विटर ने एक बार फिर खबरों में बने रहने का रास्ता तलाश लिया है। डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्लेटफॉर्म ने गिलगित-बाल्टिस्तान को भारत का हिस्सा बताया है। यहां से ट्विट कर रहे यूजर्स की लोकेशन भी कश्मीर आई है। वहीं क्षेत्र के लोगों ने पाकिस्तान की सरकार के आधिकारिक हैंडल्स को एक्सेस करना चाहा तो उन्हें पता लगा कि ये हैंडल तो ब्लॉक हो चुके हैं। साथ ही इस क्षेत्र को भारत के हिस्‍से वाले कश्‍मीर के तहत बताया। 

इसे भी पढ़ें: Ghaziabad में हो रहा था धर्मांतरण, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, पाकिस्तान से मिला कनेक्शन

पाकिस्तानी अंग्रेजी भाषा के अखबार के अनुसार, उपयोगकर्ताओं द्वारा ऐप पर लोकेशन फीचर चालू करने के बाद भी क्षेत्र से भेजे गए ट्वीट्स को जम्मू-कश्मीर से उत्पन्न होने के रूप में चिह्नित किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने स्पष्ट रूप से ट्विटर स्थान में परिवर्तन दिखाया और पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक खाते तक पहुंच को अवरुद्ध कर दिया। यह मामला तब सामने आया जब गिलगित-बाल्टिस्तान में कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की कि वे क्षेत्र से सरकार के आधिकारिक अकाउंट तक पहुंचने में असमर्थ हैं। जब उपयोगकर्ताओं ने अकाउंट एक्सेसका प्रयास किया, तो एक संदेश प्रदर्शित हुआ जिसमें कहा गया था कि कानूनी मांग के जवाब में भारत में खाता रोक दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: मोदी के पेरिस पहुंचने से पहले क्या सच में फ्रांस ने लगा दिया पाकिस्तानियों की एंट्री पर बैन? इस्लामाबाद में क्यों है डर का माहौल

गिलगित-बाल्टिस्तान ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने कैसी प्रतिक्रिया दी?
मार्च 2023 से भारत में पाकिस्तान की सरकार के आधिकारिक खाते पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 2022 में खाते को कानूनी शिकायतों पर दो बार रोक दिया गया था। इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गिलगित के रहीमाबाद क्षेत्र के निवासी यासिर हुसैन ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं गिलगित-बाल्टिस्तान में हूं और ट्विटर @GovtofPakistan के ट्वीट नहीं दिख रही हैं। इसमें कहा गया है कि कानूनी मांग के जवाब में भारत में अकाउंट पर रोक लगा दी गई है। हेलो ट्विटर सपोर्ट, मैं पाकिस्तान में हूं, मैं उल्लेखित अकाउंट सहित मेरे द्वारा फॉलो किए जाने वाले विभिन्न अकाउंट के ट्वीट क्यों नहीं देख पा रहा हूं 

Loading

Back
Messenger