Breaking News

Twitter का नया फीचर, अब 10 हजार कैरेक्टर में कर पाएंगे ट्वीट, बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट का भी ऑप्शन

लोकप्रिय माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले पेड यूजर अब 10,000 कैरेक्टर तक के ट्वीट कर सकेंगे। बढ़ी हुई कैरेक्टर लेंथ के साथ, एक उपयोगकर्ता टेक्स्ट को बोल्ड और इटैलिक के माध्यम से प्रारूपित कर सकते है। हालांकि, अन्य शानदार सुविधाओं की तरह, यह विशेष रूप से ट्विटर ब्लू ग्राहकों के लिए होगा। लिमिटेड कैरेक्टर पोस्ट कर पाने के कारण लगातार वर्ड स्पेस कमी का सामना करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए, ब्लू सब्सक्रिप्शन एक पसंदीदा विकल्प साबित हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: ट्विटर का मालिक होना ‘दुखदायी’ लेकिन यह जरूरी भी था : Musk

ट्विटर ब्लू का हेल्प सेंटर पेज बताता है कि हर कोई लंबे ट्वीट देख सकता है। लेकिन केवल ब्लू सब्सक्राइबर ही उन्हें क्रिएट कर सकते हैं। इसके साथ ही बड़े पोस्ट के साथ यूजर्स अब डिफरेंट स्टाइल के फॉन्ट का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को पोस्ट को (बोल्ड और इटैलिक) करने का भी आप्शन मिलेगा। ट्विटर ने लिखा कि हम ट्विटर पर लिखने और पढ़ने के अनुभव में सुधार कर रहे हैं! आज से, ट्विटर अब बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के साथ 10,000 कैरेक्टर लिखने तक की सुविधा प्रदान करता है। 

इसे भी पढ़ें: Twitter New Logo देख उड़े लोगों के होश, चिड़िया को उड़ाकर कुत्ते को बना दिया आइकन

कमाई की सुविधा

यूट्यूब की तर्ज पर ये ट्वीट से कमाई भी कर सकेंगे। मोनेटाइजेशन फीटर के तहत यूजर अपने फॉलोअर्स को सब्सक्रिप्शन प्लान की पेशकश कर सकेंगे और अपने टटेक्सट और वीडियो देखने के लिए उन फॉलोअर्स से पैसे ले सकेंगे। भारत में ट्विटर ब्लू के लिए मोबाइल यूजर को महीने में 900 रुपये और वेब यूजर को 650 रुपये चुकाने होंगे।

 

Loading

Back
Messenger