Breaking News

प्रवासियों को ले जा रही दो नौकाएं जिबूती तट के पास लाल सागर में डूबीं, 45 लोगों की मौत: संरा

अफ्रीका से प्रवासियों को लेकर जा रही दो नौकाएं जिबूती तट के पास लाल सागर में डूब गईं, जिससे 45 लोगों की मौत हो गई। संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन ने बताया कि ये नौकाएं 310 लोगों को लेकर यमन से रवाना हुईं थीं।
खोज एवं बचाव प्रयासों में सहायता कर रही संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि 32 लोगों को बचा लिया गया है।

वहीं, जिबूती के तट रक्षक ने बताया कि हादसा उत्तर-पश्चिमी खोर अंगार क्षेत्र के पास एक समुद्र तट से करीब 150 मीटर की दूरी पर हुआ। उसने बताया कि संयुक्त बचाव अभियान सोमवार सुबह से शुरू हुआ और अब भी जारी है।

उसने बताया कि 115 लोगों को बचा लिया गया है।
एजेंसी ने सोशल मीडिया पर बयान पोस्ट कर कहा, ‘‘हम लापता लोगों को ढूंढने और जीवित बचे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Loading

Back
Messenger