Breaking News

Afghanistan में आईएस के दो आतंकी मारे गए

अफगानिस्तान के विशेष बलों ने रविवार को देश के पश्चिमी हिस्से में एक अभियान के दौरान इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो आतंकवादी मार गिराए और तीसरे को गिरफ्तार कर लिया। एक क्षेत्रीय अधिकारी ने यह जानकारी दी।
निमरोज प्रांत के सूचना एवं संस्कृति निदेशक मुफ्ती हबीबुल्लाह इलहाम ने बताया कि प्रांत में सैयद आबाद जिले में एक ठिकाने पर छापेमारी के बाद करीब 30 मिनट तक झड़प हुई।
इलहाम ने बताया कि सुरक्षाबलों या नागरिकों में से कोई हताहत नहीं हुआ है तथा कुछ सैन्य उपकरण जब्त किए गए हैं।

गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट से संबद्ध क्षेत्रीय समूह इस्लामिक स्टेट (खोरासन) अफगानिस्तान में अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता पर कब्जा करने के बाद से ही उसका मुख्य प्रतिद्वंद्वी रहा है। आईएस ने अफगानिस्तान में अपने हमले बढ़ा दिए हैं।
सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को उत्तरी परवान प्रांत में एक अभियान में एक आईएस आतंकी को मार गिराया।
परवान के गवर्नर के प्रवक्ता हिकमतुल्लाह शमीम ने कहा कि सुरक्षाबलों तीन महिलाओं और सात बच्चों को भी पकड़ा है।

अफगानिस्तान सरकार के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने कहा, ‘‘देश या लोगों के बीच इस्लामिक स्टेट का कोई स्थान नहीं है और न ही इस्लामी अमीरात उसे स्वीकार करता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक मारे या गिरफ्तार किए गए आईएस लड़ाकों की संख्या सैकड़ों में है लेकिन कोई सटीक संख्या नहीं है।’’
इस्लामिक स्टेट ने अफगानिस्तान में कई बड़े हमलों की जिम्मेदारी ली है।

Loading

Back
Messenger