Breaking News

Belgium में गोलीबारी में स्वीडन के दो नागरिकों की मौत, प्रधानमंत्री ने ‘‘आतंकवादी’’ हमला बताया

ब्रसेल्स में गोलीबारी की घटना में स्वीडन के दो नागरिकों की मौत हो गई और बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू ने इसे ‘‘आतंकवाद’’ से जुड़ा हमला करार दिया है, जिसके बाद प्राधिकारियों ने सोमवार देर रात राजधानी में आतंकवाद संबंधी अलर्ट को उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया।

बेल्जियम की खतरा विश्लेषण समन्वय इकाई (ओसीएडी) ने बताया कि देश के अन्य हिस्सों में भी आतंकवाद संबंधी अलर्ट दूसरे उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया गया है।
ओसीएडी केंद्र की लौरा डेमुलियर ने एक साक्षात्कार में कहा कि प्राधिकारियों की इस समय सर्वोच्च प्राथमिकता बेल्जियम-स्वीडन फुटबॉल मैच देखने आए हजारों फुटबॉल प्रशंसकों को स्टेडियम से सुरक्षित बाहर निकालना है, जहां मैच बीच में ही रद्द करना पड़ा।

पुलिस ने बताया कि मध्य ब्रसेल्स में सोमवार देर रात गोलीबारी में स्वीडन के दो नागरिकों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री डी क्रू ने कहा है कि इस हमले का संबंध ‘‘आतंकवाद’’ से है और उन्होंने मंत्रिमंडल के शीर्ष मंत्रियों की बैठक बुलाई है।

डी क्रू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सोमवार को लिखा, ‘‘ब्रसेल्स में आज रात स्वीडिश नागरिकों पर हुए जघन्य हमले के बाद मैंने स्वीडन के प्रधानमंत्री के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। निकट सहयोगी होने के नाते आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई मिलकर लड़ी जाएगी।’’

अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या यह हमला इजराइल-हमास युद्ध को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मची उथल पुथल का नतीजा है।
बेल्जियम की गृह मंत्री एनेलिस वर्लिंडेन ने कहा, ‘‘ब्रसेल्स में एक भयानक गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी का सक्रिय रूप से पता लगाया जा रहा है।’’

मीडिया द्वारा जारी खबरों में जो वीडियो प्रसारित किए गए हैं, उनमें एक व्यक्ति किसी बड़े हथियार से कई बार गोलियां चलाते नजर आ रहा है।
पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमले में मारे गए दोनों लोग स्वीडन के नागरिक हैं।
स्वीडिश राष्ट्रीय फुटबॉल टीम को घटनास्थल से मात्र पांच किलोमीटर दूर स्थित हेसेल स्टेडियम में शाम को बेल्जियम से खेलना था।

9 total views , 1 views today

Back
Messenger