ल्वीव। यूक्रेन के पश्चिमी शहर ल्वीव में रूस के मिसाइल हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 36 अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि यह पिछले साल यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद ल्वीव के असैन्य इलाकों को निशाना बनाकर किए गए सबसे भीषण हमलों में एक था।
अधिकारियों के अनुसार, बृहस्पतिवार रात क्रूज मिसाइल से किए गए इस हमले से ध्वस्त हुई इमारत में श्वान दस्ते के साथ पहुंचे आपातकर्मियों ने मलबे को हटाया और लोगों को बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि हमले में इमारत की छत और ऊपरी दो मंजिलें ध्वस्त हो गईं, जिससे कम से कम 36 लोग घायल हो गए।
ल्वीव के प्रांतीय गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की ने कहा कि घटना में मारे गए लोगों में सबसे कम उम्र का 21 वर्षीय व्यक्ति और सबसे बुजुर्ग 95 साल की एक महिला शामिल थी।
कोजित्स्की ने कहा, ‘‘यह महिला द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सुरक्षित बच गई थी, लेकिन दुर्भाग्य से वह यूक्रेन पर रूस के हमले में नहीं बच सकी।’’
ल्वीव के मेयर आंद्री सादोवयी ने कहा कि बृहस्पतिवार देर रात को महिला का शव बाहर निकाला गया, जिससे मृतक संख्या बढ़कर छह हो गई।
कोजित्स्की ने बताया कि मलबे से सात जीवित लोगों को बाहर निकाला गया और कुल 14 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
सादोवयी ने कहा कि हमले में करीब 60 अपार्टमेंट और 50 कार क्षतिग्रस्त हुई हैं। उन्हें दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।
इसे भी पढ़ें: अमेरिकी सांसदों, भारतीय अमेरिकियों ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले की निंदा की
यूक्रेन में अमेरिका की राजदूत ब्रिजेट ब्रिंक ने इन हमलों को ‘क्रूरतापूर्ण’ बताया।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘रूस बार-बार असैन्य इलाकों को निशाना बनाकर हमले कर रहा है, जो बेहद खौफनाक है।’’
यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि 64 लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है।
राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ‘दुश्मन को करारा जवाब देने’ का वादा किया।
पश्चिमी देशों की समर्थक बुल्गारिया की नयी सरकार के निमंत्रण पर जेलेंस्की बृहस्पतिवार को देश पहुंचे और हथियारों की आपूर्ति एवं यूक्रेन की नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) की सदस्यता को लेकर बातचीत की।