संयुक्त राष्ट्र। उत्तरी माली के टिम्बक्टु क्षेत्र में शुक्रवार को विद्रोहियों के हमले में संयुक्त राष्ट्र के एक शांति सैनिक की मौत हो गई जबकि आठ अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि उस इलाके में चरमपंथी सक्रिय हैं।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि शांति सैनिक बुर्किना फासो के रहने वाले थे और बेर कस्बे में उनके गश्ती दल को पहले ‘‘आईईडी’’ से निशाना बनाया गया और उसके बाद उन पर हल्के हथियारों से गोलीबारी की गई।
इसे भी पढ़ें: पीटीआई नेताओं ने पाकिस्तान के बजट को बनावटी और अवास्तविक करार दिया
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, महासचिव एंतोनियो गुतारेस और माली में संयुक्त राष्ट्र शांतिमिशन के प्रमुख अल-गासिम वाने ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।
दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस ने माली प्रशासन से हमलावरों की पहचान करने और उन्हें तत्काल न्याय की जद में लाने की अपील की है।