Breaking News

अमेरिका: हंटर बाइडन ने संघीय कर आरोपों को स्वीकार किया

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन ने अवैध रूप से बंदूक रखने के मामले में दोषी करार दिए जाने के कुछ महीनों बाद एक और आपराधिक मामले की सुनवाई से बचने के लिए संघीय कर आरोपों को स्वीकार कर आश्चर्यजनक कदम उठाया।

जो बाइडन के बेटे ने लॉस एंजिलिस में संघीय अदालत में जूरी का चयन शुरू होने के कुछ घंटों बाद यह आश्चर्यजनक कदम उठाया।
न्याय विभाग द्वारा किए गए इस मुकदमे में हंटर बाइडन पर कम से कम 14 लाख अमेरीकी डॉलर का कर भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया गया है।

हंटर बाइडन को बंदूक संबंधी मामले में जून में दोषी ठहराया गया था और उन्हें इस मामले में कुछ ही महीनों में सजा सुनाए जाने की संभावना है।
न्यायाधीश ने कर मामले से जुड़े नौ आरोपों को पढ़ा जिसके तुरंत बाद हंटर बाइडन ने कहा, ‘‘मैं दोषी हूं।’’

इन आरोपों के तहत 17 साल तक की सजा का प्रावधान है लेकिन सजा संबंधी संघीय दिशा-निर्देशों में बहुत कम सजा का प्रावधान है। इस मामले में सजा 16 दिसंबर को सुनाई जाएगी।

Loading

Back
Messenger