Breaking News

US: मिसौरी ने मचाई भारी तबाही, पांच लोगों की मौत

ग्लेन एलन। अमेरिका के दक्षिणपूर्वी मिसौरी में बुधवार को तड़के एक भीषण बवंडर आने से पांच लोगों की मौत हो गई और इससे व्यापक स्तर पर तबाही मची है। पिछले दो हफ्तों में आया यह तीसरा सबसे घातक तूफान था।
मौसम वैज्ञानिकों ने खराब मौसम को लेकर आगाह किया है, क्योंकि इस साल की शुरुआत से ही यहां कई भयानक तूफान आ चुके हैं।
मिसौरी में बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे बवंडर आया और सेंट लुइस से लगभग 80 किलोमीटर दक्षिण में बोलिंगर काउंटी के एक ग्रामीण क्षेत्र से होकर गुजरा।

इसे भी पढ़ें: Caste discrimination के खिलाफ विधेयक को लेकर भारतीय-अमेरिकियों ने की रैली

 इससे पेड़ उखड़ गए, मकान क्षतिग्रस्त हुए और इलाके में भारी तबाही मची।
राज्य राजमार्ग गश्ती बल के अधीक्षक एरिक ओल्सन ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बवंडर संबंधी घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
ओल्सन ने बताया कि 12 संरचनाएं तबाह हो गईं और कई दर्जन संरचनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं।

Loading

Back
Messenger