Breaking News

G20 समिट के लिए दिल्ली पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, पीएम मोदी से होगी मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। बाइडेन दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर उनसे मुलाकात करने वाले हैं, जहां वे द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। एयरफोर्स वन विमान से बाइडेन दिल्ली पहुंचे। जी20 की बैठक से एक दिन पहले आकर ही बाइडेन द्विपक्षीय बातचीत कर रहे हैं। पीएम मोदी के साथ उनकी जो निजी कैमेस्ट्री है। अक्सर दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच में बातचीत होती रही है। जून के महीने में जब पीएम मोदी ने अमेरिकी दौरा किया था उस वक्त भी दोनों की कैमेस्ट्री देखने को मिली थी। 

इसे भी पढ़ें: G20 Summit में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden भारत के लिए रवाना, जानें कौन करेगा रिसीव

पिछले नौ सालों में भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक साझेदारी वो नए रिकॉर्ड स्थापित करती नजर आ रही है। इसलिए भी बाइडेन का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अमेरिकी राष्ट्रपतियों डोनाल्ड ट्रंप और बराक ओबामा का वेलकम कर चुके हैं। ये तीसरे राष्ट्रपति हैं जिनका वेलकम करने के लिए पीएम मोदी अपने आधिकारिक आवास में बेकरार नजर आ रहे हैं। जी20 की बैठक के लिए अमेरिका भी एक अलग तरह का संदेश देने की कोशिश कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका चाहता है कि G20, IMF, विश्व बैंक जैसे बहुपक्षीय विकास बैंकों को नया आकार देने में मदद करे

चीन के प्रभाव को और कम किया जाए, वर्ल्ड बैंक को और ज्यादा प्रभावी बनाया जाए। इन सारे मुद्दों को लेकर अमेरिका की निगाह लगातार भारत पर टिकी रहती है। सिविल न्यूक्लियर तकनीक का आदान प्रदान कैसे हो, जैक सुलिवेन ने भी जानकारी दी थी तो कहा था कि इन क्षेत्रों में अमेरिका बहुचत उत्साहित है। 

Loading

Back
Messenger