क्यूबा में अमेरिका के दूतावास में वीजा और महावाणिज्य दूतावास संबंधी सेवाएं बुधवार को बहाल की जा रही हैं।
साल 2017 में अमेरिका के राजनयिक कर्मियों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कई मामले आने पर हवाना में अमेरिकी कर्मियों की संख्या काफी कम करने के बाद पहली बार ये सेवाएं बहाल की गई हैं।
दूतावास ने इसी सप्ताह घोषणा की थी कि वह आव्रजन वीजा की प्रक्रिया शुरू करेगा। इसमें क्यूबा के लोगों को अमेरिका में रहने वाले उनके परिजनों से मिलाने को प्राथमिकता दी जाएगी।
क्यूबा की तरफ से दशकों बाद बड़ी संख्या में प्रवासियों को लेकर एक उड़ान के पहुंचने के बीच यह सेवा बहाल की गई है। उड़ान पहुंचने से बाइडन प्रशासन पर क्यूबा वासियों के लिए वैध मार्ग खोलने और पूर्व में तनावपूर्ण रहे रिश्तों के बावजूद क्यूबा सरकार से वार्ता शुरू करने का दबाव बढ़ गया है।
दूतावास से साल में कम से कम 20,000 वीजा दिए जाने का अनुमान है, हालांकि यह प्रवासियों की संख्या को देखते हुए बहुत कम है। क्यूबा में आर्थिक और राजनीतिक संकट बढ़ने के कारण भारी संख्या में प्रवासी अमेरिका जाना चाहते हैं।
दिसंबर 2022 के अंत में अमेरिकी अधिकारियों ने बताया था कि मैक्सिको सीमा पर नवंबर में क्यूबा वासियों को 34,675 बार रोका गया जबकि अक्टूबर में 28,848 बार रोका गया था।
यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन के आंकड़ों के अनुसार, महीना-दर-महीना यह संख्या बढ़ गई है। मैक्सिको के बाद सीमा पर सबसे ज्यादा नागरिकों वाला देश क्यूबा बन गया है।
आर्थिक, ऊर्जा और राजनीतिक संकट के साथ-साथ क्यूबावासियों में गहरा असंतोष पनपने के कारण प्रवासी बढ़ रहे हैं। अमेरिका में क्यूबा के अलावा हैती और वेनेजुएला से भी आने वाले प्रवासियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे अमेरिका सरकार को उसकी दक्षिणी सीमा पर मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।