Breaking News

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पेशावर में आतंकवादी हमले की निंदा की

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पाकिस्तान के पेशावर की एक मस्जिद में हुए आतंकवादी हमले की बुधवार को निंदा की और कहा कि अमेरिका हर तरह के आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान के साथ ‘‘खड़ा’’ है।
ब्लिंकन ने एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका 30 जनवरी को पेशावर के पुलिस लाइंस जिले की एक मस्जिद में हुए बम विस्फोट की कड़ी निंदा करता है।’’
ब्लिंकन ने कहा, ‘‘हम आतंकवाद के इस मूर्खतापूर्ण कृत्य के कारण अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: इज़राइली विमानों ने हमास के एक ठिकाने को बनाया निशाना, किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं

पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में खचाखच भरी एक मस्जिद में सोमवार को दोपहर की नमाज की दौरान एक तालिबानी आत्मघाती हमलावर द्वारा विस्फोट कर खुद को उड़ा लेने से 101 लोगों की मौत हो गयी जबकि 200 से अधिक अन्य घायल हो गये।
प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

Loading

Back
Messenger