Breaking News

USA यूक्रेन को 30 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता भेजेगा : अधिकारी

वाशिंगटन। यूक्रेन पर रूसी हमलों के बीच अमेरिका यूक्रेन को करीब 30 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता भेज रहा है, जिसमें भारी मात्रा में रॉकेट और गोला-बारूद शामिल हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अमेरिका की ओर से यूक्रेन को दिए जा रहे इस नए पैकेज में घातक हाइड्रा-70 रॉकेट भी शामिल है जिसे लड़ाकू विमान से दागा जाता है। इसके अलावा हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम्स, मोर्टार, हॉवित्जर राउंड, मिसाइल, राइफल्स के साथ-साथ भारी मात्रा में रॉकेट भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: UN chief ने सभी देशों से मीडिया और सच को निशाना बनाना बंद करने की अपील की

इन हथियारों को पेंटागन के स्टॉक से यूक्रेन भेजा जाएगा ताकि डिलीवरी की प्रक्रिया जल्दी पूरी हो सके।
अमेरिका की ओर से हथियारों की यह खेप ऐसे समय में मुहैया कराई जा रही है जब यूक्रेन के अधिकारी इस बात का दावा कर रहे हैं कि वे रूस के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार हैं।
यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने सोमवार को कहा था कि हमले को सफल बनाने में हथियारों की उपलब्धता काफी महत्वपूर्ण है।

Loading

Back
Messenger