Breaking News

Maharaja Charles III के राज्याभिषेक समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी डॉ सुदेश धनखड़ ने यहां शनिवार को वेस्टमिंस्टर एबे में ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय के ऐतिहासिक राज्याभिषेक समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
शुक्रवार को यहां पहुंचे धनखड़ विश्व भर से आये करीब 100 राष्ट्राध्यक्षों के साथ समारोह में शामिल हुए।
राज्याभिषेक की रस्म कैंटरबरी के आर्चबिशप जस्टिन वेल्बी द्वारा हिंदू, सिख, मुस्लिम, बौद्ध और यहूदी समुदायों के प्रतिनिधियों द्वारा की गई।
धनखड़ और उनकी पत्नी समारोह में राष्ट्रमंडल देशों के अन्य राष्ट्राध्यक्षों के साथ बैठे।
समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचने के शीघ्र बाद धनखड़ ने एक स्वागत कार्यक्रम में महाराजा चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मार्लबोरो हाउस, लंदन में महाराजा चार्ल्स तृतीय की मेजबानी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में अन्य राष्ट्रमंडल देशों के नेताओं के साथ शामिल हुए। राष्ट्रमंडल को मजबूत तथा लक्ष्य केंद्रित बनाने के लिए राष्ट्रमंडल नेताओं के साथ बातचीत की।’’
ब्रिटिश-भारतीय रसोइया मंजू माल्ही उन 450 ‘ब्रिटिश एम्पायर मेडल’ विजेताओं में शामिल थीं, जिन्हें समारोह में आमंत्रित किया गया था।

Loading

Back
Messenger