Breaking News

Canada में एक तरफ हो रही थी हिंसा, इधर Taylor Swift के कॉन्सर्ट में ठुमके लगाते दिखे ट्रूडो

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में खूब ठुमके लगाते नजर आए। कोई ये देख कर कह ही नहीं सकता कि ये उसी देश के प्रधानमंत्री हैं जहां के मौजूदा हालात बिल्कुल सामान्य नहीं हैं। टोरंटो में जहां ट्रूडो नाच गाना कर रहे हैं वहां से 300 मील दूर मॉन्ट्रियल में इजरायल विरोधी प्रोटेस्ट हो रहा है। यहां नाटो विरोधी प्रदर्शनकारियों ने खूब तमाशा किया। कारों में आग लगा दी गई। पुलिस से झड़पें हुई। आपको बता दें कि मॉन्ट्रियल में 23 नवंबर को प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर बवाल देखने को मिला। इन प्रदर्शनकारियों में से कई ने फिलिस्तीनी झंडे भी लहराए। कनाडा अधिकारियों विस्फोटक भी फेंके गए और इजरायल के पीएम नेतन्याहू का पुतला जलाया गया। लेकिन ट्रूडो को इससे क्या? 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीयों ने दिखाई एकजुटता, कनाडा-बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ खोला मोर्चा

23 नवंबर को कनाडाई प्रधान मंत्री को टोरंटो के रोजर्स सेंटर में सुर्खियां बटोरते हुए देखा गया। क्रुएल सिंगर अपने शो में प्रदर्शन करने के लिए तैयार थी। 8 दिसंबर को वैंकूवर में एरास युग समाप्त होने से पहले टेलर के दौरे पर केवल चार शो बचे थे, ग्रैमी विजेता ने मंच पर आने से पहले अपना प्रतिष्ठित ट्रैक “यू डोंट ओन मी” बजाया – एक गाना जिसे टेलर अक्सर प्रचारित करने के लिए इस्तेमाल करती हैं। वहां ट्रूडो थे, जो इस पल में पूरी तरह से डूबे हुए थे, संगीत पर थिरक रहे थे और हाथों के इशारों से अपने डांस मूव्स दिखा रहे थे। टिकटॉक पर पोस्ट होने के बाद यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

इसे भी पढ़ें: मोदी से पंगा ट्रूडो को पड़ा ऐसा भारी, अपने ही अधिकारियों को बताना पड़ा अपराधी

मॉन्ट्रियल में झड़प के बीच कॉन्सर्ट में ट्रूडो के थिरकने को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। एक यूजर ने तो उनकी तुलना नीरो से भी कर दी। सोशल मीडिया पर लोग ट्रूडो को कनाडा का नीरो बता रहे हैं। नीरो रोम का क्रूर शासक था। उसके बारे में कहा जाता कि जब रोम जल रहा था तो नीरो चैन की बांसुरी बजा रहा था। अब ट्रूडो को भी कई लोग इसी नाम से ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कनाडा के सांसद डॉन स्टुअर्ट ने ट्रूडो की आलोचना करते हुए कहा है कि मॉन्ट्रियल में प्रदर्शनकारियों ने कानून अपने हाथ में ले लिया। लेकिन प्रधानमंत्री डांस कर रहे हैं। ये लिबरल सरकार का राज है। यहां कानून व्यवस्था को बहाल किया जाना चाहिए। हालांकि बाद में पीएम ट्रूडो ने मॉन्ट्रियल हिंसा की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह की घटना की निंदा की जानी चाहिए। 

Loading

Back
Messenger