Breaking News

Gaza में इजराइल और फलस्तीनी उग्रवादियों में हिंसक झड़प

इजराइल और फलस्तीनी चरमपंथियों के बीच शनिवार को पांचवें दिन भी भारी गोलाबारी जारी रही, वहीं इस्लामिक जिहाद उग्रवादी समूह ने कई और रॉकेट दागे तथा इजराइली सेना ने गाजा पट्टी के अंदरुनी ठिकानों को निशाना बनाया।
शनिवार को गाजा या इजराइल में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं थी। लेकिन पश्चिमी तट की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इजराइली सेना ने उत्तरी शहर नाब्लुस में बलाता शरणार्थी शिविर पर छापेमारी की जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई और इसमें दो फलस्तीनी मारे गए।

फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दोनों की पहचान 32 वर्षीय सैद मेशा और 19 वर्षीय अदनान अरज के तौर पर की है।
छापेमारी में कम से कम तीन अन्य फलस्तीनी घायल हो गए। इजराइल ने इस क्षेत्र में संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी के लिये लगभग दैनिक अभियान चला रखा है।
इस बीच, इजराइल और फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद के बीच संघर्ष विराम की उम्मीदें धूमिल होती दिख रही हैं। शनिवार को इजराइली सेना ने इस्लामिक जिहाद के कमांडर मोहम्मद अबू अल अता के एक अपार्टमेंट समेत अन्य लक्ष्यों पर रॉकेट से बमबारी की।

Loading

Back
Messenger