Breaking News

हम जैसे काराबाख-लीबिया में घुसे वैसा ही इजरायल में भी कर सकते हैं, तुर्किए का नेतन्याहू को सीधा अल्टीमेटम

तुर्किये ने कहा कि जिस तरह नरसंहारक हिटलर का अंत हुआ, उसी तरह इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का भी अंत होगा। तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि जिस तरह नरसंहार करने वाले नाज़ियों को जवाबदेह ठहराया गया था, उसी तरह जो लोग फिलिस्तीनियों को नष्ट करना चाहते हैं उन्हें भी जवाबदेह ठहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मानवता फिलिस्तीनियों के साथ खड़ी रहेगी। आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। हम जैसे काराबाख में घुसे, जैसे लीबिया में घुसे वैसा ही हम कर सकते हैं। ऐसी कोई वजह नहीं है कि हम ऐसा न कर पाए। 

इसे भी पढ़ें: Israel पर इतना क्यों भड़क रही हैं प्रियंका गांधी वाड्रा? क्या है इसका वायनाड कनेक्शन

एक्स पर तुर्की के विदेश मंत्री हाकन फ़िदान ने कहा कि हमारे राष्ट्रपति मानवता की अंतरात्मा की आवाज़ बन गए हैं। जो लोग इस उचित आवाज़ को चुप कराना चाहते हैं, ख़ासकर इज़राइल सहित अंतर्राष्ट्रीय ज़ायोनी बहुत घबराए हुए हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास ने सभी नरसंहार अपराधियों और उनके समर्थकों का इसी तरह अंत किया है। ये बयान इज़रायली विदेश मंत्री इज़राइल काट्ज़ द्वारा सोशल मीडिया पर तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन का अपमान करने के बाद आए हैं। इससे पहले रविवार को एर्दोगन ने इजरायली शासन को धमकी दी थी कि तुर्की फिलिस्तीनी लोगों का समर्थन करने के लिए कब्जे वाले फिलिस्तीन में सेना भेजेगा। गाजा में चल रहे नरसंहार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमें बहुत मजबूत होना चाहिए ताकि इजरायल फिलिस्तीन के साथ ये चीजें न कर सके।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: Fatah-Hamas की दोस्ती कहीं Netanyahu को भारी ना पड़ जाये, China ने जो चाल चली है उसका परिणाम क्या हो सकता है?

अमेरिकी संसद में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के संबोधन का कुछ शीर्ष सांसदों ने बहिष्कार किया। वहीं, हजारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए देश की राजधानी वाशिंगटन की ओर मार्च किया। नेतन्याहू ने अपने संबोधन के दौरान गाजा में जारी युद्ध का बचाव किया और अमेरिकी प्रदर्शनकारियों की निंदा की। उन्होंने नौ महीने से जारी युद्ध में पूर्ण विजय होने तक इसे जारी रखने का संकल्प लिया। नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग में अमेरिका की ओर से दी जा रही मदद को बढ़ाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका और इजराइल को एक दूसरे के साथ खड़ा होना चाहिए। जब हम एक साथ खड़े होते हैं तब सचमुच कुछ बड़ा होता है: हम जीतते हैं, वे हारते हैं। नेतन्याहू ने युद्ध को लेकर अपने देश का बचाव किया, साथ ही युद्ध का विरोध करने वालों का उपहास भी किया। 

Loading

Back
Messenger